India News (इंडिया न्यूज़), Jacqueline Fernandez Beauty Tips, मुंबई: आज के समय में लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करती, महंगी क्रीम, पार्लर के अलग-अलग ट्रीटमेंट, यहां तक की सर्जरी का सहारा भी लेती है। लेकिन ऐसी कई आदतें हैं। जिन्हें अपनाने के बाद हम अपनी त्वचा को हमेशा खूबसूरत बनाए रख सकते हैं। अगर हम बात करें बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस की तो एक समय था जब चेहरे पर मुहांसों से एक्ट्रेस परेशान थी लेकिन आज के समय में वह बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल हैं।

जैकलिन ने खूबसूरती से फिल्मों में कमाया नाम

बॉलीवुड के अंदर बाहरी लोगों को करियर बनाना बहुत मुश्किल है लेकिन जैकलिन ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर वह कर दिखाया है। जैकलिन श्रीलंका की रहने वाली है इसलिए उन्हें श्रीलंकन ब्यूटी भी कहा जाता है। अपनी त्वचा की सुंदरता को बनाए रखने के लिए जैकलिन कई काम करती हैं।

ऑइली फूड को करती है अवॉइड

जैकलिन को देखकर हर कोई यह मानता है कि वह स्ट्रिक्ट डायट को फॉलो करते हैं लेकिन उनका कहना है कि वह खाने की बहुत शौकीन है और खाने की खुशबू नाक में जाते ही वो खुद को रोक नहीं पाते लेकिन कई मौकों पर है, वह ऑइली खाने को खुद से दूर रखती हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इससे उनकी त्वचा को काफी नुकसान हो सकता हैं।

पानी और हरी सब्जियों का करती है भरपूर सेवन

जैकलीन की खूबसूरती की सही बजाह पानी है। यह बात साइंटिफिक प्रूफ की गई है कि पानी के नियमित सेवन से त्वचा और शरीर के कई अंग स्वस्थ रहते हैं। जैकलिन के अनुसार दिन की शुरुआत भरपूर पानी, हरी सब्जियों से करनी चाहिए, इस बारे में जैकलिन ने खुद बताया था कि सुबह सुबह हरी सब्जियों और फलों के साथ पानी का सेवन करने से कई फायदे मिलते हें और चेहरे में अलग तरह का ग्लो बना रहता हैं।

योगा और एक्सरसाइज

जैकलिन अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए योगा और अलग तरह की एक्सरसाइज भी करती हैं। जैकलिन इससे बॉडी को सही शेप में रखता है और उन्हें आकर्षक बनाता हैं।

नेचुरल मेकअप का करें इस्तेमाल

जैकलिन अपने मेकअप का भी काफी ध्यान रखती है। वह अपने चेहरे पर अच्छे और महंगे प्रोडक्ट्स ही लगाती है। ज्यादातर वह नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं।

ये भी पढ़े: घर पर ही एग हक्का नूडल्स का उठाए मजा, बनाने के लिए इस रेसिपी को करें फॉलों