इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से JEE Mains का रिजल्ट आज घोषित हो सकता है। जेईई एडवांस्ड के लिए आप से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है ऐसे में उम्मीद है कि मेंस का रिजल्ट जल्द घोषित होगा। यदि आप JEE Mains का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो उम्मीदवार आफिशियल वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि इस साल कोरोनावायरस की वजह से जेईई मेंस की परीक्षा 4 सेशन में आयोजित की गई है। पहले सेशन का आयोजन फरवरी महीने में हुआ था वही दूसरा सेशन मार्च महीने में आयोजित किया गया था। अप्रैल सेशन वाली परीक्षा को कोरोना की दूसरी लहर के कारण परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इसे जुलाई महीने में 20 से 27 जुलाई तक किया गया था। इसके बाद चौथे सेशन का आयोजन अगस्त महीने में हुआ। अब इसके रिजल्ट और आॅल इंडिया रैंकिंग का इंतजार है।

JEE Mains का रिजल्ट स्टेप वाइज स्टेप ऐसे देखें-

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic पर जाएं।
2. इसके बाद जेईई मेन 2021 सत्र 4 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
3. यहां पर अब एग्जाम सेशन, आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें।
4. इसके बाद खएए मेन 2021 रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।