इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Ramcharan and Junior NTR Trolled): इस समय ‘आरआरआर’ ऑस्कर की रेस में शामिल है. इसके साथ ही एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रच दिया. इस दौरान रेड कार्पेट पर जूनियर एनटीआर और रामचरण के अमेरीकन एक्सेंट इंटरव्यू ने लोगों का ध्यान खींचा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनको फेक एक्टसेंट के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, हुआ क्या ‘आरआरआर’ की स्क्रीनिंग रखी गई. यहां जूनियर एनटीआरऔर रामचरण ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें जूनियर एनटीआर अपने अमेरिकी अंदाज में इंग्लिश बोलने के कारण यूजर्स के निशाने पर आ गए. विदेशी मीडिया से बात करते हुए जूनियर एनटीआर ने कहा, ‘हमने सोचा, राजामौली के ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए, हमने सोचा की ये फिल्म और ये गाना काफी अच्छा परफॉर्म करेंगे. पर इतना अच्छा ये हमने सपने में भी नहीं सोचा था.’ बस इस इंटरव्यू के दौरान जूनियर एनटीआर के एक्सेंट को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे है.एक ट्रोलर ने इस इंटरव्यू का क्लिप शेयर करते हुए लिखा की, ‘दोनों ने एक ही इंग्लिश स्पीकिंग क्लास से कोर्स किया लगता है.
Also Read: ऑटोमोबाइल इवेंट में सिग्नेचर पोज देकर ,शाहरुख खान ने पूरी की फैंस की ख्वाहिश