India News (इंडिया न्यूज), Jyoti Malhotra Youtube Earning : आज के समय में यूट्यूब न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि कई लोगों के लिए आय का स्रोत भी बन गया है। इस कड़ी में ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का नाम शामिल है। ज्योति पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को देख की खुफिया जानकारी देने का आरोप है।
वहीं सीमा हैदर गैर कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश किया था। बता दें कि दोनों ही यूट्यूब से मोटी कमाई कर रहे। चलिए जानते हैं कि दोनों यूट्यूबर्स में से ज्यादा कमाई कौन करता है।
Jyoti Malhotra Youtube Earning : ज्योति मल्होत्रा या सीमा हैदर…कौन करता है यूट्यूब से ज्यादा कमाई?
ISI के लिए काम करने वाली ज्योति इस वक्त पुलिस की हिरासत में है। देश की खुफियां एजेंसी उससे पुछताछ कर रही हैं। वहीं अगर उसकी कमाई की बात करें तो उसका ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल है, जिसमें 3.82 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। ज्योति हरियाणा के हिसार की रहने वाली है। उसके ब्लॉग में भारत और विदेशों, विशेष रूप से पाकिस्तान, की यात्राओं का आकर्षक चित्रण होता है।
वहीं अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उसकी कमाई की बता करें तो वो यूट्यूब और इंस्टाग्राम के जरिए हर महीने लाखों रुपये कमाती थीं। उनके ब्रांड डील्स और स्पॉन्सर्ड कंटेंट उनकी आय का मुख्य स्रोत थे। हालांकि, मई 2025 में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में उनकी गिरफ्तारी के बाद उनकी आय पर नकारात्मक असर पड़ा है। गिरफ्तारी से पहले तक वो प्रति माह 2-3 लाख रुपये तक कमा रही थीं।
साल 2023 में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली सीमा हैदर देश में काफी चर्चित नाम है। अब हर कोई सीमा हैदर को जानता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सीमा-सचिन के छह यूट्यूब चैनलों पर कुल मिलाकर 17 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। उनके वीडियोज में पारिवारिक जीवन, त्योहार और रोजमर्रा की गतिविधियां शामिल होती हैं।
वहीं अगर उनकी कमाई की बात करें तो एक इंटरवयू में सीमा ने बताया कि उनकी पहली यूट्यूब आय 45,000 रुपये थी, जो अब बढ़कर 80,000 से 1 लाख रुपये प्रति माह हो गई है। उनकी कमाई का स्रोत वीडियो व्यूज, लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दान, स्पॉन्सर्ड वीडियोज और ब्रांड प्रमोशन हैं।
हला कि घटना के बाद जहां ज्योति इस वक्त जेल में है। इसकी वजह से उनकी कमाई पूरी तरह से बंद हो गई है। तो वहीं सीमा हैदर को अभी भी यूट्यूब से पैसे मिल रहे है, जोकि भविष्य में और भी बढ़ने की उम्मीद है।