Karachi Terror Attack: पाकिस्तान के कराची में आतंकियों ने पुलिस मुख्यालय पर आज शुक्रवार, 17 फरवरी को हमला बोल दिया है। मुख्यालय में करीब आधा दर्जन आतंकी घुसे हुए हैं। मामले में पाक रेंजर्स की कार्रवाई जारी है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने मामले में संबंधित डीआईजी को अपने इलाके के पुलिसकर्मियों को भेजने का आदेश दिया है।
सीएम शाह ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कहा, “मैं चाहता हूं कि अतिरिक्त आईजी के कार्यालय पर हमले के अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमला किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं था।” संबंधित अधिकारियों से सीएम ने एक रिपोर्ट की मांग की है। साथ ही कहा है कि व्यक्तिगत रूप से वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं इसी बीच सदर थाना पुलिस ने कहा कि उन पर हमला हुआ है। हर तरफ गोलीबारी हो रही है।
Also Read: IPL 2023 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा पहला मैच