इंडिया न्यूज:(Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर सिंह की एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इसी साल यानी 2023 में 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि करण जौहर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे। वहीं इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है, जिसकी जानकारी फिल्म निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम के जरिए दी है।
सात साल बाद निर्देशक के तौर पे करण ने की वापसी
बता दें 2016 में रिलीज हुई रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के बाद निर्देशक के तौर पे करण जौहर ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म डायरेक्ट की हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के मौके पर करण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “सात साल हो गए हैं जब मैंने एक फिल्म का निर्देशन किया है … मैंने एक फिल्म की यात्रा शुरू की लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से मुझे इसे बीच में ही रोकना पड़ा और फिर रियल लाइफ परिवार की कहानी के रुप में #rockyaurranikipremkahani मेरे पास आया( जो कुछ मेरे पिता ने बताया था) और फिर मेरे सैनिकों ने मेरी 7वीं फीचर के साथ वह सब कुछ बनाने में मेरी मदद की, जो मैं चाहता था,”
फिल्म देखने के लिए फैंस बेसब्री कर रहें इंतजार
बता दें करण ने इस पोस्ट के साथ ही कुछ फोटो भी शेयर किए है,जिसमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और करण जौहर पूजा करते नजर आ रहे हैं। वहीं इसके साथ ही दूसरी तस्वीरों में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी सहित फुल मूवी कास्ट और क्रू मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं। करण के शेयर इन तस्वीरों को देखकर फैंस फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Also Read: दीपिका के ऑस्कर लुक्स के पीछे का राज हुआ वायरल, वीडियो देखें