Kisan Wishes Quotes Message In Hindi  देशभर के लोग आज प्रकाश पर्व मना रहे हैं। ऐसे में देशवासियों और किसानों को इस बात की जरा सी भी भनक नहीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन में विगत कई महीनों से संघर्षहित किसानों से बड़ी राहत प्रदान कर देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम संबोधन में संसद पारित किसान हितैषी तीनों नए कृषि कानूनों वापस लेने का बड़ा ऐलान कर दिया।
हमने इस विषय को ध्यान में रखते हुए कई संदेश बनाएं हैं

(Kisan Wishes Quotes Message In Hindi)
…….

एक बार आकर देख कैसा, ह्रदय विदारक मंजर हैं,
पसलियों से लग गयी हैं आंते, खेत अभी भी बंजर हैं।
कृषि कानून ले लिए वापिस, मोदी जी आपको नमन है।
……….

Read Also : Amarinder Singh Statement on Krishi Kanoon अमरिंदर सिंह ने किया PM Modi का शुक्रिया

जो घर बैठी माँ को माँ पुकारे वो इंसान है
माँ से पहले देश की माटी को माँ पुकारे, वो मेरा हिंदूस्तान है
जो इस माटी का कर्ज चुकाए बिना कोई लोभ
वो इस माटी कि असल संतान मेरे देश का किसान है
………..


एक दिन जी कर तो देखो जिंदगी किसान की
कैसे वो मिट्टी से सजा देता है थालिया हिंदुस्तान की
अब जीत गए हैं जंग, एक साथ खेती करेंगे संग।
न होगी कृषि बिलों की टैंशन, कर दिया मोदी जी ने कागजों में मैंशन
………….
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है
वो जो दिल्ली में उदास बैठे थे
उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है
मोदी जी आपने बिल वाापिस लेकर साबित कर दिया आपकी नजरों में जनता का सम्मान काफी है।
………


तन के कपड़े भी फट जाते है, तब कहीं एक फसल लहलहाती है
और लोग कहते है किसान के जिस्म से पसीने की बदबू आती है
ऊपर से सरकार ने क्यों कर दिए थे कृषि कानून लागू यह बात समझ नहीं आती है
अब मोदी जी ने ले लिए कृषि कानून वापिस, लेकिन जो हुए इस दौरान शहीद उनकी शहादत तो याद आती है
…………
मत मारो गोलियो से मुझे
मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ
मेरी मौत कि वजह यही हैं
कि मैं पेशे से एक किसान हूँ
ठंड हो या गर्मी लगती तो मुझे भी
अरे मैं भी तो इंसान ही हूं।
इतने प्रयास के बाद आज ले लिए कानून वापिस
मैं मोदी ती का एहसानमंद हूं

Also Read : PM’s Big Gift to Farmers गुरु नानक जंयती पर किसानों को बड़ी सौगात

Connect With Us:- Twitter Facebook