KL Rahul-Athiya Shetty: टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी इस महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी की खबर सुनकर फैंस बेहद ही खुश हैं। उनकी शादी से जुड़ी हर खबर को जानने के लिए पैंस बेहद ही एक्साइटेड हैं। वहीं, अब दोनों की शादी किस दिन होने वाली है। इसे लेकर एक ताजा अपडेट सामने आ रही है। इसके साथ ही उनकी शादी के वेन्यू का भी खुलासा हो गया है।

खंडाला में इस दिन होगी शादी

आपको बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी इस महीने 23 तारीख को खंडाला में होने वाली है। इन दोनों की शादी के पहले की रस्में 21 जनवरी से शुरू हो जाएंगी। यह जश्न तीन दिनों तक चलता रहेगा। इसके अलावा इस दौरान भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी। केएल राहुल अपनी शादी के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी क्रिकेट सीरीज में नजर नहीं आएंगे।

न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं दिखेंगे राहुल

जानकारी दे दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं, इस सीरीज में केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है।

Also Read: Weather Update: गलन वाली ठंड से दिल्लीवासियों का बुरा हाल, शीतलहर का अर्लट जारी