World Liver Day 2023: हर साल की तरह इस साल भी 19 अप्रैल को वर्ल्ड लिवर डे मनाया जाने वाला है। ऐसे में लिवर को लेकर सभी को जागरूक होना अति आवश्यक हो जाता है। बता दें कि फैटी लिवर एक ऐसी स्थिति है। जिसमें लीवर में वसा जम जाता है। यह शराब के सेवन से भी होता है। जिसे एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज कहा जाता है। इसके अलावा वजन बढ़ने की वजह से भी यह बीमारी होती है। जिसे नॉन-एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज कहा जाता है। बता दें कि फैट की मात्रा ज्यादा होने से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और किडनी के नुकसान जैसी चीजें पैदा हो जाती हैं। वह इसके शुरुआती लक्षण क्या होते हैं। कई लोगों को इसका भी अंदाजा नहीं है। जिस वजह से वह इलाज समय से नहीं करवा पाते, आज की रिपोर्ट में हम आपको इन्हीं लक्षणों के बारे में बताइए।
फैटी लीवर होने पर पेट में दर्द महसूस होने लगता है। ऐसा महसूस होता है कि पेट भरा है या फिर पेट के ऊपर कुछ बाधा है। दर्द आमतौर पर पेट के ऊपरी हिस्से में होता है। ऐसी स्थिति में लगातार हल्का दर्द बना रहता है लेकिन कई बार इसका दर्द काफी ज्यादा बढ़ जाता है और मरीज के पेट पर सूजन आ जाती हैं।
उल्टी, मितली जैसा महसूस होना लीवर की बीमारी के लक्षण है। मरीज को लगातार पेट में दर्द होता है। जिस वजह से उसे उल्टी जैसा महसूस भी होता है। कई बार उनकी भूख भी मिट जाती है और शरीर में जरूरत से ज्यादा कमजोरी और थकावट महसूस होने लगती हैं।
फैटी लीवर का एक और लक्षण यह भी है कि शरीर में भूख नहीं लगती, जो कई और बीमारियों में भी देखी जाती है। भूख ना लगने से मरीज लगातार कमजोर हो रहा जाता है। जिससे उसके वजन में तेजी से गिरावट आती है और शरीर में जरूरत से ज्यादा थकावट हो जाती है। अचानक से थकान लगने और भूख ना लगने की लक्षणों को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
सोचने में दिक्कत या फिर हमेशा कंफ्यूज रहना, आसानी से चोट लग जाना और खून बहने लगना, त्वचा का पीला पड़ जाना।
मोटापे से पीड़ित, जो लोग टाइप 2 डायबिटीज को झेल रहे हैं, जिनके शरीर में थायराइड की दिक्कत है, जो लोग हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रखते हैं, हाई कोलेस्ट्रॉल से जुझने वाले लोग, स्मोकिंग और शराब के सेवन की आदत से परेशान, 50 साल की उम्र के बाद जोखिम बढ़ता है।
फैटी लीवर बीमारी से बचने के लिए आप एक हेल्दी लाइफ़स्टाइल को फॉलो कर सकते हैं। फैटी लीवर से बचने के लिए जरूरी है कि शरीर के अंदर वजन और कोलेस्ट्रॉल का लेवल ना बड़े, ऐसे में मौसमी सब्जियों फलों का अपने डाइट में रुझान कर, इसके साथ ही प्रोसैस्ड फूड से भी दूर रहना जरूरी है, वही फिट रहने के लिए रोजाना कम से कम 150 मिनट का वॉकआउट जरूर करें, इसके साथ ही सिगरेट और शराब से दूर रहे, बता दे कि फैटी लीवर के लक्षणों को नजरअंदाज करना सही नहीं हो सकता। इस बीमारी में आम लक्षण ही देखने को मिलते हैं और नजरअंदाज करने वाले लोगों को इसका भुगतान बाद में करना पड़ता हैं।
ये भी पढ़े: अगर आपके भी रिश्तों में अपने पार्टनर को लेकर बढ़ रही है दूरियां, तो करें ये तीन काम रहेगी आपकी जिंदगी खुशहाल
India News (इंडिया न्यूज), Pali News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज़),Sunny Leone In Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में…
PM Modi Writes A Letter To Ashwin: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन…
India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 साल…
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…