इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Kartik Aaryan Kriti Sanon Lohri): बॉलीवुड के उभरते सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के बाद. अब कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर लॉन्च में बिजी हैं. दरअसल, कार्तिक आर्यन और कृति सेनन कि फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर 12 जनवरी को गेयटी गैलेक्सी मुंबई में लॉन्च किया गया था.
मुंबई में ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च के बाद, कृति और कार्तिक लोहड़ी मनाने और ट्रेलर लॉन्च करने के लिए 13 जनवरी को पंजाब जालंधर गए है. इसके साथ ही 14 जनवरी यानी आज पतंगबाजी महोत्सव के लिए कच्छ गए हैं.कार्तिक आर्यन ने लोहड़ी इवेंट में पहुंचने की अपने इंस्टा पर रील शेयर की है. इस रील के साथ ही कैप्शन में लिखा है, “शहजादा की तरफ से लोहड़ी की लख-लख वधाईयां,मेरा पंजाब में पहला लोहड़ी सेलिब्रेशन.”