Hindi News / Trending / Kuno Cheetah Video The Leopards Were Thirsty After Enjoying The Feast Of Goats Then The Young Man Went And Stood In Front Of Them The Video Of What Happened Next Will Blow Your Mind

बकरियों की दावत उड़ा प्यासे थे चीते, फिर सामने जाकर खड़ा हो गया युवक, आगे जो हुआ Video होश उड़ा देगा!

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। जिसमें पांच चीतों का झुंड शिकार के बाद पेड़ की छाया में आराम फरमाते दिखाई दे रहा है।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Kuno Cheetah Video: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से पांच चीते निकलकर रहवासी इलाके में पहुंच गए हैं। ये खुलेआम लोगों के बीच रहकर शिकार कर रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। जिसमें पांच चीतों का झुंड शिकार के बाद पेड़ की छाया में आराम फरमाते दिखाई दे रहा है।

प्रेग्नेंसी के दौरान जरुर खाएं ये छोटा हरा फल, चांद सा गोल मटोल होगा बच्चा

बकरियों का शिकार के बाद चीते प्यासे थे

दरअसल, मादा चीता ज्वाला ने अपने चार बच्चों के साथ खुले जंगल में शिकार किया। शुक्रवार शाम को अगरा क्षेत्र के उमरीकलां गांव में ज्वाला और उसके बच्चों ने एक किसान की बकरियों को दबोच लिया। बकरी को सफाचट करने के बाद वहीं आराम करने लगे। इन्हें भीषण गर्मी में पानी की सख्त जरूरत थी। लेकिन आसपास पानी नहीं था। इसी दौरान गांव के युवाओं ने उनका वीडियो बना लिया।

क्या है SAARC वीजा? जिसपर भारत सरकार ने लगाई पाबंदी, पकिस्तानियों को कैसे मिलता था फायदा

चीतों को पानी पिलाते वीडियो वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Tatva (@thetatvaindia)

इसी दौरान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पांच तेंदुए शिकार करने के बाद एक पेड़ के नीचे आराम करते नजर आ रहे हैं। तभी एक युवक वहां आता है और एक बर्तन में उनके लिए पानी रखता है। कुछ देर बाद, कूनो के ये चीते बिना डरे पानी पीने लगते हैं। आगे चीतों ने छककर पानी पीया और फिर पेड़ की छांव में विश्राम करने लगे।

हो गया कंफर्म! एमएस धोनी खेल रहे अपना आखिरी मैच? मैदान पर पहली बार इतना बड़ा हिंट

Tags:

kuno cheetah video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue