India News (इंडिया न्यूज), Laila-Majnu Viral Video : वैलेंटाइन को लेकर कई सारे वीडियो आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे। लेकिन हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसे देखने के बाद आप जरूर ठहाके लगाएंगे। वैलेंटाइन वीक गुजर गया लेकिन कुछ लोगों के अंदर प्रेम पूरे टाइम रहता है और ये प्रेम वो गलत जगह दिखाते हैं। इसी कड़ी में एक गली में कॉलेज की ड्रेस पहने दो लड़कियों और एक लड़के का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में लड़का लड़की को अपनी गोद में उठाकर आशिक दिखा रहा है। तभी ऊपर से उसपर ठंडे पानी की बरसात हो जाती है और कुछ ही देर में चप्पल भी बरने लगते हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर उनके साथ हुआ क्या?
Laila-Majnu Viral Video
Viral Video: आसमान में उड़ रहा था ड्रोन, कि अचानक सामने आ गया बाज, फिर जो हुआ… देख हैरान रह गये लोग
वायरल वीडियो में एक गली में दो लड़कियां और एक लड़का खड़ा हुआ है. लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया हुआ है जिसे वो भावनाओं में आकर गोद में उठा लेता है और प्यार के रोलर में जोर जोर से घुमाने लगता है। लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि ऊपर वाला सब देख रहा है। दरअसल, आशिकी का नाच होते हुए घर की बालकनी में खड़ा शख्स देख लेता है और उसे कैमरे में कैद कर लेता है. जिसके बाद इस प्रेमी जोड़े पर ठंडे पानी और लानतों की बरसात होती है और ये लोग दुम दबाकर वहां से निकल लेते हैं।
यह कुत्ते या कुत्तिया नहीं है है तो इंसान ही हैं
बस हरकतें जानवरों वाली है pic.twitter.com/wbfOBQxaQG
— Kikki Singh (@singh_kikki) February 14, 2025
वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि इन लोगों की आशिकी को देखकर मकान मालिक ने ऊपर से इस प्रेमी जोड़े पर बाल्टी भरकर ठंडा पानी डाल देता है। जिसके बाद तीनों लोग वहां से रफू चक्कर हो जाते हैं। जिसके बाद मकान मालिक उन्हें शर्म लाने की नसीहत देते हुए वहां से भगाता दिखाई दे रहा है। इसके अलावा शख्स इस प्रेमी जोड़े पर जूते भी फेंकता दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को singh_kikki नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अब तक 1.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने लिखा…बिल्कुल सही किया, इस तरह के लफंगे खुले सांड की तरह अश्लीलता फैला रहे हैं। तो किसी ने लिखा की इनको सही सबक तो मिलना ही चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.