नई दिल्ली. टेक कंपनियों में छंटनी लगातार जारी है, हाल ही ट्विटर ने अपनी कंपनी से लोगों को निकाला फिर मेटा, ने उसके बाद अमेज़न ने और अब HP ने भी अपने कर्मचारियों को बाहर करने का मन बना लिया है.खबरें ये सामने आयी हैं कि लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर HP अपने 6,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकता है, पर ये बात भी कही गई कि यह छंटनी एक-बार में नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक 2025 तक कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में 6,000 की कटौती करेगी.

 

एचपी इंक में वर्तमान में लगभग 50,000 लोग कर रहे हैं काम

एचपी इंक में वक़्त करीब 50,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं. 6,000 की छंटनी का मतलब यह की कंपनी अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स में 12 फीसदी की कटौती करेगी. कंपनी ने घोषणा की है कि वह आने वाले वर्षों में लगभग 4,000 से 6,000 कर्मचारियों को निकाल देगी,
HP के इस बड़ी संख्या में लोगों को नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस तरह टेक कम्पनीज में हो रही छंटनी से लोगों का अब भरोसा टेक से उठ रहा है.