India News (इंडिया न्यूज़), ‘Leo’ BO Collection, दिल्ली: थलपति की ‘लियो’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन के मुकाबले कुछ खास कलेक्शन नहीं किया। फिल्म ‘लियो’ ने पहले दिन ही दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। लोकेश कनकराज निर्देशित फिल्म ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
फिल्म ‘लियो’ ने विदेश में 66 करोड़ रुपये की कमाई की है। ग्रॉस आंकड़ों पर नजर डालें तो 74 करोड़ की कमाई फिल्म ने अबतक कर ली है। इस हिसाब से फिल्म ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर इतिहास रचते हुए 140 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग की है। यहाँ तक की फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ पिछले लंबे समय से लोगों के बीच काफी चर्चा में बनी हुई है। फैंस के बीच इस फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर के सामने आने के बाद से फिल्म का गजब का क्रेज देखने को मिला है। ‘लियो’ की एडवांस बुकिंग ने तो शाहरुख खान की ‘जवान’ को भी पीछे छोर दिया था। अब ऐसे में हो सकता है कि विजय की ये फिल्म भी नया रिकॉर्ड बना दे।
बता दें कि फिल्म ने दूसरे दिन पहले दिन के मुकाबले कुछ खास कमाई नहीं की है। भारत में थलपति विजय की ‘लियो’ ने पहले दिन 64.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। वहीं अगर दूसरे दिन की बात करे तो ‘लियो’ 36 करोड़ ही कमा पाई। अबतक फिल्म ने भारत में दो दिन में कुल 100.80 करोड़ रुपये कमा लिए है।
तमिलनाडु (ग्रॉस): 24.00 करोड़
केरल (ग्रॉस): 06.00 करोड़
आंध्रप्रदेश और तेलंगाना (ग्रॉस): 06.00 करोड़
कर्नाटक (ग्रॉस): 04.50 करोड़
आरओआई (ग्रॉस): 02.00 करोड़
फिल्म में विजय थलपति के साथ साथ बॉलीवुड के स्टार संजय दत्त, और तृषा कृष्णन, अर्जुन समेत जैसे कई सेलेब्स अहम किरदार निभाते हुए दिखे। फिल्म लियो 250-300 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म को लोकेश कनागराज ने डायरेक्ट किया है और सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया। वहीं ‘लियो’ के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने लिया है।
ये भी पढे़:
विमान में चालक दल के छह सदस्यों सहित 181 यात्री सवार थे। स्थानीय मीडिया ने…
Sympotoms of Damage Kideny: 9 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है। इस दिन…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुए बवाल…
Today Rashifal of 29 December 2024: मेष से लेकर मीन राशि तक ऐसा रहेगा आज…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: गया जिले में बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather: दिल्ली में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।…