इंडिया न्यूज़:(Liver Health) इंसानी शरीर को काफी पेचीदा और एडवांस माना गया है। इंसान के शरीर का हर एक भाग किसी ना किसी भाग से जुड़ा हुआ है। जिससे हमें हमारे अंदरूनी भागों की सेहत की सिग्नल मिलते रहते हैं। ऐसे ही लीवर के काम भी कई सारे होते हैं और अगर हमारा लीवर स्वास्थ्य ना हो तो उसके सिग्नल भी हमें अपने ऊपरी शरीर पर मिलते हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत के बारे में बताएंगे जिससे आपको पता चल सकें कि आपका लीवर स्वस्थ है या नहीं।

लीवर की सेहत

  • लीवर के सही होने पर शरीर में एनर्जी बनी रहती है। साथ ही मेटाबॉलिज्म  भी ठीक रहता है और अगर लीवर सही ना हो तो इसका मतलब यह है कि आपके मेटाबॉलिज्म में दिक्कत आना शुरू हो जाएगी।
  • लीवर का काम भोजन को पचाने के साथ मेटाबॉलिज्म को अच्छा करना भी होता है। ऐसे में अगर आपका वेट सामान्य है तो उसका मतलब आपका लीवर सही तरीके से काम कर रहा है।
  • लीवर के सही काम करने का सीधा असर त्वचा और आंखों के रंग पर भी पड़ता है। अगर आपका लीवर सही से काम ना कर रहा हो तो आपकी त्वचा और आंखों पर हल्का पीला रहता है लेकिन सही से काम करने के समय त्वचा और आंखों में चमक रहती हैं।
  • यदि आपको भूख कम लगती है तो उसका मतलब यह है कि आप के लीवर में कोई परेशानी उत्पन्न हो गई है और अगर आपको आपके तय समय पर ही भूख लगती है। तो आपका लीवर सही तरीके से काम कर रहा हैं।

 

ये भी पढे़: अगर आप भी रात को नहीं सोते तो हो जाइए सावधान, ये बात आप को कर देगी हैरान