India News (इंडिया न्यूज), Viral News: कई बार अकेलापन भी लोगों को सोशल मीडिया पर दोस्त तलाशने पर मजबूर कर देता है। वे भले ही अच्छे इरादे से दोस्त तलाशते हों, लेकिन सामने वाला उनकी अच्छाई और मासूमियत का फायदा उठाने का कोई मौका नहीं छोड़ता।

केरल की एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ। केरल के त्रिशूर के कट्टूर गांव में रहने वाली महिला का पति विदेश में रहता था। इस वजह से वह घर पर अकेली रहती थी। उसके दिन बहुत बोरिंग हुआ करते थे। इस वजह से वह सोशल मीडिया पर बहुत समय बिताती थी।

सोशल मीडिया पर शुरू हुई बात-चीत

इस दौरान उसकी अपने पति के दोस्त काथिर से बातचीत होने लगी। दोनों खूब बातें करते थे। बातचीत बढ़ती गई और जल्द ही दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके लिए पत्नी के अकेलेपन को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, लेकिन इसमें उसकी भी गलती है, पति के सामने आए बिना ही उसने उसका भरोसा तोड़ दिया और उसके दोस्त के करीब हो गई।

पति के दोस्त को भेजने लगी गंदी तस्वीरें

लेकिन उसकी सबसे बड़ी गलती यह थी कि जैसे-जैसे वह काथिर के करीब आई, वह उससे इतनी खुल गई कि उसे अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें भेजने लगी। उसे नहीं पता था कि काथिर उससे प्यार नहीं करता, बल्कि उसके पैसों के पीछे पड़ा है।
उसने महिला की सारी तस्वीरें सेव कर लीं। फिर धीरे-धीरे उसने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने पैसे मांगे और कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह तस्वीरें उसके पति को भेज देगा और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर देगा।

मंडीदीप के होटल विनायक में महिला से दरिंदगी, पैसे लेने के लिए बुलाया होटल और शराब पीला के कर दिया ऐसा काम

ब्लैकमेलिंग से हो गई परेशान

पहले तो महिला ने उसे 1 लाख रुपए भेजे। लेकिन शख्स का लालच बढ़ता गया और वह और पैसे मांगने लगा। शख्स की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला सीधे थाने पहुंची और पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। इस मामले ने सभी को चौंका दिया है।

ICC टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाज का खिलवाड़! 5 रन पर झटके 5 विकेट, 15 गेंदों में निपट गया पूरा मैच