India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगातार हमलाकर है। उन्होंने तो उनसे इस्तीफा भी मांग लिया था। इसके लिए उन्होंने परमधर्मादेश भी जारी किया था। अविमुक्तेश्वरानंद मीडिया इंटरव्यू में योगी की बुराई करते और अखिलेश सरकार में हुए कुंभ की तारीफ करते नजर आए थे। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते नजर आए थे कि जो संत आज योगी की तारीफ कर रहे हैं, कभी अखिलेश की तारीफ करते थे। फिर क्या, लोगों ने उनका वह वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया, जब अखिलेश ने उनकी पिटाई करवाई थी।

पुराना वीडियो हो रहा वायरल

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि 2013 में जब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सीएम थे, उस समय उन्होंने कुंभ में स्वयंभू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की बुरी तरह पिटाई करवाई थी। इसके चलते उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था। आज यही शख्स अखिलेश से हंसते-हंसते मिल रहा है और योगी का इस्तीफा मांग रहा है। वहीं, जब अखिलेश महाकुंभ 2025 में स्नान करने गए थे, तो वे अविमुक्तेश्वरानंद की कुटिया पर पहुंचे थे। उनसे आशीर्वाद लिया था। तब महंत राजू दास ने चुटकी लेते हुए कहा था कि अखिलेश एक और मौका मांगने गए थे।

सिर्फ 4 देशों के पास है दुनिया की सबसे खतरनाक हाइपरसोनिक मिसाइलें, 6100KM की रफ्तार से चीर देती हैं दुश्मन का सीना, सिर्फ एक ही कमी

अखिलेश ने लाठियों से पिटवाया था

आपको बता दें कि, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो बिल्कुल सही है। अखिलेश यादव ने उन्हें लाठियों से पिटवाया था, लेकिन ये वीडियो कुंभ 2013 का नहीं बल्कि 2015 का है। बताया जा रहा है कि, अखिलेश की सरकार ने संतों को गणेश प्रतिमा का विसर्जन गंगा में नहीं करने दिया था। अविमुक्तेश्वरानंद संतों के साथ विरोध करने के लिए गंगा किनारे बैठ गए थे। तब संतों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया गया था। उस समय अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य नहीं बने थे। इस लाठीचार्ज में वो भी घायल हो गए थे। 

फिर मांगी माफी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) शासन के दौरान 2015 में वाराणसी में संतों पर हुए लाठीचार्ज के लिए जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से माफी मांगी। रविवार को अखिलेश यादव हरिद्वार पहुंचे और उनका आशीर्वाद भी लिया।

हमले के बाद काम पर लौटे Saif Ali Khan, गर्दन पर चोट के घाव देख फैंस का कलेजा हुआ छलनी