India News (इंडिया न्यूज), Monalisa In Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में अपनी झील जैसी खूबसूरत आंखों के कारण रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनीं मोनालिसा घोषले के लिए ये लाइमलाइट अब मुसीबत बनती नजर आ रही है। उनकी खूबसूरती की वजह से मनचले उसके बाद फोटो खिंचाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। उनकी दुकान पर लोगों का तांता लगा हुआ है। लेकिन इससे उसके व्यापार में कोई फायदा नहीं हो रहा है। सब उसकी लाइमलाइट का फायदा उठाने के लिए उसके पास आते हैं। रील बनाते हैं और फोटो खिंचाते हैं, फिर वहां से चले जाते हैं। इस बीच मोनालिसा का एक बयान सामने आया है।

भाई के साथ 9 लोगों ने की मारपीट

दरअसल, मोनालिसा ने आरोप लगाया है कि, कुछ लड़के जबरदस्ती मेरे पापा का नाम लेकर आए कि, आपके पापा ने मुझे भेजा है। फिर मैंने मना किया कि मेरे पापा के ही पास जाओ, मैं आप लोगों के साथ फोटो नहीं खिचवाऊंगी। अब मुझे भी डर लगता है कि कहीं कोई कुछ कर न दें। यहां लाइट भी नहीं है। फिर भी ये लोग जबरदस्ती अंदर घुस गए फिर पापा ने चिल्लाया कि तुम जबरदस्ती लड़की के पास कैसे आए। फिर मैंने अपने पापा से कहा कि, ये आपका नाम लेकर मेरे पास आये थे। फिर मेरे पापा ने कहा कि, बेटा इनको मैंने नहीं भेजा बेटा। यही गुस्से में मेरा भाई उनका मोबाइल लेने गया तो 9 लोगों ने मेरे भाई के साथ मारपीट की है। और यहां के लोगों को कुछ कहने जाओ तो उल्टा हमलोगों को ही बाते सुनाते हैं।

लड़की के चक्कर में बेचारे बॉयफ्रेंड को मिली गंदी मौत…हत्यारों ने लाश के साथ बैठकर खाया खाना, कलेजा फाड़ देगा मुर्दे को ठिकाने लगाने का किस्सा

काफी परेशान हो रही मोनालिसा

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, महाकुंभ में वायरल हो रही मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं। वह अपने परिवार के साथ महाकुंभ में रुद्राक्ष बेचने आई है। मोनालिसा के दादा कहते हैं कि, ‘हम 35 से 40 साल से यहां महेश्वर में रह रहे हैं। हम छोटे-मोटे काम करते रहते हैं। अभी मेरा बेटा अपने परिवार के साथ महाकुंभ में सामान बेचने गया है।’ जब उनसे मोनालिसा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वह प्रयागराज में बहुत परेशान हो रही है। वह काम नहीं कर पा रही है। हर कोई उसका पीछा करता रहता है। कैमरा लेकर आते हैं और बातें करते रहते हैं। वह सामान नहीं बेच पा रही है।’

‘इतना घटिया बाबा’…इस संत को जेल भेजने पर तुली हैं सपा सांसद प्रिया सरोज, ये पोस्ट देखकर हदें पार कर गया गुस्सा