India News (इंडिया न्यूज़), Abhishek Sharma, Maharashtra News: यूं तो आए दिन नेताओं के बयान विवादित आते ही रहते हैं लेकिन इन दिनों महाराष्ट्र में भी राजनीतिक बयान खूब किए जा रहे हैं। लेकिन बात राजनीति की हो तो वह तो ठीक है लेकिन नेताओं के बयान अब तो फ़िल्मी होने लगे हैं और विवादित भी। महाराष्ट्र के आदिवासी विकास मंत्री डॉ विजय कुमार गावित का विवादित बयान सामने आये है जिसमे वह कह रहे हैं की जिस तरह मछलियां खाने से ऐश्वर्या राय की आंखें काफी सुंदर है, आप लोग भी मछलियां खाएंगे तो आपकी भी आंखें सुंदर होगी और आप किसी को भी पटा सकते हैं।
मंत्री कहते हैं की मछलियां खाने से दो फायदे होते हैं आंखें सुंदर होती हैं और त्वचा अच्छी होती है। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय समुद्र के किनारे रहती हैं बेंगलुरु में रहती थी मछलियां खाने से उनकी आंखें काफी सुंदर हैं। इसलिए तुम लोग भी अगर हर दिन मछलियां खाओगे तो तुम्हारी आंखें सुंदर होगी और तुम लोग भी जिसको पटाना चहाते हो तो पटा सकते हो। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय हर रोज मछलियां खाती थी, उसकी वजह से उनकी आंखें सुंदर है तुम भी हर दिन मछलियां खाओ तो ऐश्वर्या राय की तरह सुंदर रहोगी त्वचा भी निकलेगी।
इस तरीके से डॉ विजय कुमार गावित ने एक विवादित बयान दिया है। दरअसल डॉ विजय कुमार गावित धुले जिले के अंतूली में आदिवासी मछिमार संगठन के कार्यक्रम में बोल रहे थे। मछली की तारीफ़ करना समझ में आता है लेकिन एक मंत्री का मछली की तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से करना ये एक मंत्री को शोभा नहीं देता, और उस पर ये कहना आँखें अच्छी होगी तो जिसको चाहो उसे पता सकते हो ये संदेश युवा पीढ़ी के लिए अच्छा नहीं है इस बात को भी मंत्री को समझना चाहिए।
ये भी पढ़ें –
Swami Prasad Maurya: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, ओबीसी सम्मलेन के दौरान हुई घटना
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…