India News (इंडिया न्यूज़), Mahindra BE.05, नई दिल्ली: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ऐसे में लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपने नए मॉडल्स पेश कर रही हैं। तरीबन एक साल पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट Mahindra BE.05 को यूके में लॉन्च किया था। हाल ही में इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
Mahindra BE.05 को अक्टूबर 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। यह महिंद्रा की आगामी बॉर्न-इलेक्ट्रिक (BE) रेंज में से पहली कार होगी।
Mahindra BE.05, PC- Social Media
महिंद्रा ग्रुप के ऑटो और फार्म सेक्टर के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने BE.05 के इंटीरियर की एक तस्वीर ट्वीट की है। इसके इंटीरियर में रैपअराउंड इफेक्ट और ट्वीन कनेक्टेड इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिखे हैं।
इसमें टू-स्पोक डिजाइन के बजाय एक पारंपरिक, गोल स्टीयरिंग व्हील भी प्रमुख रूप से दिखाई दे रही है। वहीं, इसकी पैसेंजर सीट्स को मैनुअल अडजस्टेबल के साथ देखा गया है।
Mahindra BE.05, PC- Social Media
Mahindra BE.05 के एक्सटीरियर में एक एयर डक्ट के साथ पारंपरिक बोनट और सी-आकार के एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ आक्रामक फ्रंट फेसिया दी जा सकती है। इसमें कैमरों के बजाय पारंपरिक विंग मिरर का इस्तेमाल किया गया है।
आपको बता दें कि ये केवल कॉन्सेप्ट है, और इसका फाइनल प्रोडक्शन काफी अलग हो सकता है। BE.05 कॉन्सेप्ट 4,370mm लंबी, 1,900mm चौड़ी, 1,635mm ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,775mm है। इसके प्रोडक्शन वर्जन में भी ऐसा ही फुटप्रिंट मिलने की उम्मीद है।
कंपनी BE.05 में 60-80kWh के बीच तक की शक्ति वाली बैटरी को पेश कर सकती है। यह मॉडल के आधार पर 30 मिनट से भी कम समय में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। Mahindra का कहना है कि WLTP साइकिल के तहत 80kWh की बैटरी लगभग 435km से 450km की ड्राइविंग रेंज देगी। मॉडल के आधार पर नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में रियर-व्हील ड्राइव के साथ ही ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन भी दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- सबसे पतले लैपटॉप की सेल शुरू, देखें कितनी है कीमत
India News (इंडिया न्यूज), Firecrackers Ban in Delhi: राजधनी दिल्ली के लोग अगले साल यानी 2025…
problems in marriage: बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर ने शादीशुदा जिंदगी में आई परेशानियों के…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple:उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाहर से आए श्रद्धालुओं…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: SP विधानमंडल दल की बैठक आज गुरुवार (19 दिसंबर) को…
Health Tips: मुट्ठी भर चने, मुट्ठी भर मूंग दाल, आधी मुट्ठी किशमिश, 15 से 20…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakaleshwar Temple: उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में व्यवस्था संभालने के लिए…