Black to Pink Lips: काली होठों को फिर से गुलाबी बनाना चाहते हैं। तो जान लीजिए ये उपाय, होठों के काले होने के कई कारण हो सकते हैं। केमिकल प्रोडक्ट का ज्यादा यूज, लाइफ स्टाइल में चेंज और पोषण की कमी, लेकिन ऐसे कई घरेलू उपाय भी हैं। जिससे काले होठों को गुलाबी किया जा सकता है और इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं तरीकों के बारे में बताएंगे।
नींबू का रस
नींबू एक प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है। जो काले होठों को हल्का करने में मददगार होता है। अपने होठों पर आप थोड़ा सा नींबू रस लगाए और पानी से धोने से पहले 15 मिनट तक अपने होठों पर रहने दे। इसे रोजाना करें आपको जल्द ही फर्क नजर आएगा।
चीनी का स्क्रब
चीनी का स्क्रब बनाने के लिए जैतून का तेल या शहद थोड़ा सा चीनी में मिलाएं और उससे अपने होठों पर हल्के हाथों से मसाज करें, कुछ समय बाद नॉर्मल पानी से धो लें। इससे आपके होठों की डेड स्किन हट जाएगी और होंठ दोबारा गुलाबी हो जाएंगे।
चुकंदर का रस
चुकंदर का रस एंटीऑक्सीडेंट से भरा रहता है। जो काले होठों को दोबारा गुलाबी करने में मदद करता है। इसके लिए आपको बस सोने से पहले चुकंदर का रस अपने होठों पर लगाना है। और रात भर उसे लगे रहने देना है। अगली सुबह उठ के नॉर्मल पानी से अपने होठों को साफ करना है। इससे आपके होंठ बहुत जल्द गुलाबी हो जाएंगे।
खीरा
खीरे में कूलिंग के गुण होते हैं। जो कालेपन को हटाते हैं। इसके लिए आपको खीरे की एक स्लाइस को काटकर अपने होठों पर रगड़ना है और 10 मिनट बाद अपने होठों को साफ कर लेना है।
बादाम का तेल
बादाम के तेल में विटामिन ई की मात्रा भरपूर रहती है। जो काले होठों को दोबारा गुलाबी करने में मदद करती है। इसे सोने से पहले अपने होठों पर लगा ले और रात भर रहने दे आपको बहुत जल्दी आपके होंठ गुलाबी मिलेंगे।
ये भी पढ़े: दिन में सोना शरीर के लिए क्यों है जरूरी