इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Maanvi Gagroo Engagement):फोर मोर शॉट्स और ट्रिपलिंग जैसी वेब सीरीज में नजर आईं एक्ट्रेस मानवी गागरू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर शुक्रवार को अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया.

दरअसल, मानवी गागरु ने इस्टा पर एक फोटो शेयर कर बताया कि उन्होंने सगाई कर ली है. इस फोटो मे मानवी गागरू कैजुअल लुक में अपने मुंह पर हाथ रखा हुआ है और वह स्माइल करते हुए अपनी सगाई की रिंग को शो ऑफ करती हुई दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, फाइनली ये हो गया’.

हालांकि शेयर फोटो मे मानवी गागरू ने अपने मंगेतर के नाम का ना तो खुलासा किया है और न ही उनकी कोई तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.मानवी ने जैसे ही अपनी सगाई की खबर फैंस को दी, सोशल मीडिया पर बधाई की बाढ़ आ गई. उनके इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने भी मानवी गागरू को उनकी आने वाली जिंदगी के लिए बधाई दी. मौनी रॉय ने मानवी को विश करते हुए लिखा, ‘दिल से बहुत-बहुत बधाई’. कुमकुम भाग्य अभिनेत्री सृति झा ने मानवी की तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘ओह माय गॉड, मैं पूरी तरह से हैरान हूं’.

Also Read: नुसरत जहां के ऑल ब्लैक लुक ने बढ़ाई दिलों की धड़कनें, तस्वीरें देख फैंस बोले- ‘आपको बॉलीवुड में होना चाहिए’