इंडिया न्यूज़(दिल्ली): भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में 15 जून को दिल्ली के दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में मार्च का आयोजन किया जाएगा ,दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस के कला सकाय में 15 तारीख की शाम 5:30 बजे छात्र इक्कठा होकर नूपुर शर्मा के प्रति अपने समर्थन का इजहार करेंगे ,वही जेएनयू के लोहित हॉस्टल से विश्वविद्यालय के मेन गेट तक मार्च का आयोजन 15 जून की शाम 6 बजे किया जाएगा.
आपको बता दे की नूपुर शर्मा भी अपने छात्र जीवन के दौरान छात्र राजनीती का हिस्सा रही है ,साल 2008 में वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रही है ,पिछले दिनों एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कथित रूप से पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिपण्णी की थी जिसका बाद उनके विरोध और समर्थन लोग अपनी बार कह रहे है.