India News (इंडिया न्यूज), Maruti Suzuki Alto,नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने बिक्री के मामले में इतिहास रच दिया है। कंपनी ने 20 साल में लगभग 45 लाख कारों की बिक्री कर दी हैं। आपको बता दें कि साल 2000 में ऑल्टो कार को पहली बार लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक इस कार की 45 लाख यूनिट कई घरों तक पहुंच चुकी है। साल 2022 में ही कंपनी ने इसका थर्ड जेनरेशन मॉडल पेश किया था। यह कार फीचर लोडेड है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो का रिकॉर्ड
मारुति सुजुकी ऑल्टो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में हर दिन नए रेकॉर्ड कायम कर रही है। अब तक 45 लाख लोगों ने इसे पसंद किया है और खरीदा है। ऐसे में मारुति सुजुकी अपनी फैमिली हैचबैक ऑल्टो से 45 लाख ग्राहकों के जुड़ने का जश्न मना रही है।
23 साल का सफर
साल 2000 की बात है जब देश धीरे-धीरे ऑटो वर्ल्ड में कामयाबी पाने की कोशिश में लगा था। वक्त बदला लोगों की जरूरतें बढ़ीं। जिनके पास पैसे थे, वे कार खरीदने लगे थे। कंपनी ने कार उन लोगों के हिसाब से बनाया जिनका बजट तो कम था लेकिन कार का सपना मजबूत।
इसी कड़ी में मारुति सुजुकी ने वर्ष 2000 में ऑल्टो कार लॉन्च की। जिसका कम दाम था और अच्छा फीचर्स से लैस था। देखते ही देखते ही यह कार अगले चार वर्षों, यानी 2004 तक देश की नंबर एक कार बन गई। साल 2010 में मारुति सुजुकी ने ऑल्टो के10 फर्स्ट जेनरेशन लॉन्च किया और इसी के साथ ऑल्टो सीएनजी की भी एंट्री हुई।
वहीं साल 2012 में ऑल्टो 800 को लॉन्च किया गया। इसके साथ ही कंपनी ने ऑल्टो ब्रैंड की 20 लाख कारें बेचने का रेकॉर्ड भी बनाया।
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी की इनविक्टो के साथ सभी 8 UV का अगस्त में प्राइस लिस्ट, जबरदस्त हो रही सेल