India News (इंडिया न्यूज़), Maruti Tour H1, नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने फ्लीट सेगमेंट में अपनी नई कार Maruti Tour H1 को लॉन्च कर दिया है। ये कमर्शियल हैचबैक कार मारुति की सबसे किफायती मॉडल Alto K10 पर ही बेस्ड है। Maruti Tour H1 की एक्स-शोरूम कीमत 4.80 लाख रुपये होगी।
मारुति ने Tour H1 को पेट्रोल इंजन के साथ फिटेड CNG वेरिएंट में भी पेश किया है। सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.70 लाख रुपये है। कंपनी ने इस एंट्री लेवल हैचबैक में मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में बिना पेंट किए हुए फ्रंट और रियर बंपर दिए हैं। Maruti Tour H, Alto K10 का टैक्सी वर्जन है। इसे खास तौर पर व्सवसायिक इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है।
मारुति सुजुकी टूर एच1 पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। इस कार में पेट्रोल K-सीरीज 1.0 लीटर की क्षमता का डुअल VVT इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह 65 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं सीएनजी वेरिएंट 55.9 bhp की पावर और 82.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि कार का पेट्रोल वेरिएंट 24.60 किमी/लीटर और एस-सीएनजी वेरिएंट 34.46 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देता है।
नई मारुति टूर एच1 में कुछ स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। इनमें ड्यूल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड लिमिटिंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल हैं। कार में प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा। इसके अलावा आगे और पीछे दोनों यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और एक इंजन इम्मोबिलाइजर भी दिया गया है।
फ्लीट सेगमेंट में मारुति सुजुकी की अन्य कारें पहले से मौजूद हैं। इनमें वैगनआर पर बेस्ड Tour H3, अर्टिगा पर बेस्ड Tour M, मारुति डिजायर पर बेस्ड Tour S और ओमनी वैन पर बेस्ड Tour V शामिल हैं। प्राइवेट मॉडलों के मुकाबले इन कारों की कीमत थोड़ी ज्यादा है। इन्हें खास तौर पर व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है। फ्लीट सेगमेंट की कारों का इस्तेमाल अधिकतर कैब सर्विस और ट्रांसपोर्ट में किया जाता है।
ये भी पढ़ें- ट्विटर क्रिएटर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, ऐसे कर सकेंगे कमाई
India News (इंडिया न्यूज),Delhi HC: दिल्ली हाई कोर्ट ने बम धमकियों से निपटने के लिए…
India News UP (इंडिया न्यूज़),Vikrant Massey Met CM Yogi: फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपनी…
हर घर के गमले में लगे इस फूल की सुबह-सुबह पिएं चाय, कुछ ही दिनों…
Maharashtra Election: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र भाजपा के विनोद तावड़े के खिलाफ नोट के बदले…
India News (इंडिया न्यूज), Jackal Attack: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में सोमवार रात एक…
India News (इंडिया न्यूज) UP Politics : यूपी में होने जा रहें चुनाव में एनडीए…