India News (इंडिया न्यूज), MBBS: बहुत से छात्रों का सपना होता है कि वो मेडिकल की पढ़ाई किसी दूसरे देश में जाकर करें। जिसके लिए छात्र बहुत मेहनत करते हैं। विदेश में जाकर केवल पढ़ाई करने में ही लाखों लग जाते हैं। जिनके पास पैसे हैं उनके लिए तो कोई परेशानी नहीं है लेकिन जो छात्र गरीब परिवार से आते हैं। उन्हे पैसों को लेकर सोचना पड़ना है। आइए जानते हैं कि किस देश में Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery (MBBS) की पढ़ाई कम खर्चे में की जा सकती है।

जर्मनी भी सस्ता

आज  छात्र  मेडिकल के लिए सबसे पहले जर्मनी को चुनते हैं।  मेडिकल के ज्यादातर छात्र  पढ़ाई के लिए जर्मनी का ही रुख करते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां की हीलबर्ग यूनिवर्सिटी और हैम्बर्ग यूनिवर्सिटी सबसे ज्यादा फेमस है। इसकी सबसे बड़ी है यहां की कम फीस यानि छात्र बेहद कम फीस में मेडिकल कोर्स कर सकते हैं. यहां का हर साल 4 से 6 लाख रुपये खर्च कर आप  MBBS कर सकते हैं. NEET Score कर आप  यहां एडमिशन ले सकते हैं.

रूस भी छात्रों की पसंद

रूस एक ऐसा देश हैं जहां छात्र जाकर मेडिकल की पढ़ाई करना पसंद करते हैं लेकिन  जो रूस -यूक्रेन युद्ध हुआ है उसके बाद वहां पढ़ाई कर रहे मेडिकल के छात्र को वहां से भारत लौटना पड़ा। यहां 6 साल लगते हैं MBBS पढ़ने में।

MCI Regulation के तहत आपका रूस से MBBS करने के लिए नीट स्कोर होना जरूरी है.

फिलीपींस भी चुन सकते हैं

एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में फिलीपींस में 15000 से ज्यादा भारतीय छात्र थे. अगर आपको यहां के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको इसके लिए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) की परीक्षा पास करनी होगी। इस देश में MBBS कोर्स  को करने में 5.5 से 6.5 साल लग जाते हैं.

यह भी पढ़ें: सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए किसकी पढ़ाई करनी पड़ती है, जानिए