India News (इंडिया न्यूज), Meera Min, नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर में हमारे देश ने अपना दमखम दिखाया है। हर दिन एक नए वाहनों को ग्राहकों के सामने परोसा जाता है। आज हम आपको एक ऐसे कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो नैनो से भी छोटी थी.। टाटा मोटर्स की नैनो कार तो आपको याद ही होगी। आज भी सड़कों पर दिख जाती है एक या दो। जिसकी कीमत एक लाख रुपये थी। इसका दाम आम आदमी के पॉकेट को ध्यान में रखकर बनाया गया था। कहने को तो ये कार बहुत छोटी थी, लेकिन नैनो से लगभग 74 साल पहले भी एक छोटी कार आई थी। जिसे मीरा ऑटोमोबाइल्स ने बनाया था जिसका नाम था Meera Mini।
आपको बता दें कि इस कार को 1949 में बनाया गया था. इसमें बस दो लोगों की बैठने की जगह थी यानि यह टू सीटर कार थी। वर्ष 1951 में इस कार में जो इंजन लगाया गया था वह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती थी। एक लीटर पेट्रोल में 21 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करता था।
बदलते वक्त के साथ इसमें बहुत से बदलाव किए गए। 1970 में एक नया प्रोटोटाइप सामने आया। बदलाव के तहत कार में वी ट्विन इंजन दिया गया जो 14bhp की पावर जनरेट करता था।
कार की कीमत 12 हजार रुपये तय की गई थी। आपको जानना चाहिए कि यह वह वक्त था। जब मारुति सुजुकी ने Maruti 800 को लॉन्च कर बाजी को पलट दिया था।
जब इस कार को आरटीओ ऑफिस लाया गया। तब इंडिया की इस पहली छोटी कार को MHK1906 रजिस्ट्रेशन नंबर मिला था। कई रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि कार को बनाने वाले शंकरराव कुलकर्णी ने 7वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की थी। लेकिन कहते हैं ना टैलेंट पढ़ाई से नहीं आती और कुछ उसके ही उदाहरण बन गए मीरा मिनी को बनाने वाले शंकरराव कुलकर्णी।
यह भी पढ़ें: Phone Network Issue: कमरे में घुसते ही फोन बता रहा नो सिग्नल ? ये तरीका अपनाएं
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड ने अपना जोर पकड़ रहा है।…
India News (इंडिया न्यूज़),Himachal Bhavan: हिमाचल की सुक्खू सरकार को बड़ा झटका लगा है। हिमाचल…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। देहरादून…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज मंगलवार को श्री…
Cardamom Benefits: इलायची एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल अलग-अलग व्यंजनों में किया जाता है।…
Hypersonic Missile: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने रविवार (17 नवंबर) को भारत की…