होम / PM Mementos: 41 साल बाद ओलंपिक में भारतीय हाकी पुरूष टीम ने जीता मेडल

PM Mementos: 41 साल बाद ओलंपिक में भारतीय हाकी पुरूष टीम ने जीता मेडल

India News Editor • LAST UPDATED : September 28, 2021, 11:53 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
PM Mementos – Men Hockey Team: 41 साल से हाकी में ओलंपिक मेडल के आकाल को खत्म करके उन्होंने दम लिया। यह थी भारतीय हाकी की पुरूष टीम जिसने टोक्यों ओलंपिक 2020 में ऐतिहासिक विजय हासिल कर भारत को उसके हाकी के पुराने गौरव की चमक से रोशन कर दिया। टोक्यो ओलिंपक मे जीता गया वह ब्रांज मेडल महज एक पदक नहीं था बल्कि करोड़ों देश वासियों की आशा और सपने का पूरा होना है।

PM Mementos मनप्रीत सिंह की कैप्टनशिप में हाकी ओलंपिक में भारत के नाम एक और मेडल दर्ज 

एक समय था जब भारत विश्व में हाकी का सिरमौर था। धीरे धीरे एस्टोटर्फ के आगमन और खेल के नियमों में अभुतपूर्व बदलाव के चलते भातीय हाकी समय के साथ ताल मेल बिठाने मे नाकाम होने लगी और विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में वह बुरी तरह पिछड़ गयी। लेकिन धूल से उठ कर फिर शिखर की ओर का सफर शुरू हुआ और आखिरकार मनप्रीत सिंह की कैप्टनशिप में हाकी ओलंपिक में भारत के नाम एक और मेडल दर्ज हो गया।

इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई देते हुए कहा “ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है। ये एक ऐतिहासिक दिन है, जो हर भारतीय के जेहन में हमेशा मौजूद रहेगा। टीम इंडिया को ब्रॉन्ज घर लाने के लिए बधाई। उन्होंने हमारे देश के युवाओं को नई उम्मीद दी है।” प्रधानमंत्री जब विजेता टीम से मिले तो टीम ने हाकी स्टिक पर सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर कर उन्हें स्टिक भेंट (PM Mementos) में दी।

अब यह स्टिक (PM Mementos) प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की Online Bid में शामल की गयी है। जो भी इस स्टिक को हासिल करन चाहे वह PM Momentos पर चल रही Online Bid में हिस्सा ले सकता है। 17 सितंबर से शुरू हुई यह Online Bid 7 अक्टूबर तक चलेगी।
इससे जो भी राशि हासिल होगी वह देश की जीवनदायनी नदी गंगा के संरक्षण और कायाकल्प कार्यक्रम नमामि गंगे परियोजना पर खर्च की जाएगी।

 

Also Read:- PM Mementos कामयाबी को आदत बनाने वाली P V Sindhu

Connact With Us: Twitter Facebook

Tags:

PM Mementos

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.