होम / Mercedes Vision One-Eleven: मर्सिडीज ने पेश की नई कार कॉन्सेप्ट, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Mercedes Vision One-Eleven: मर्सिडीज ने पेश की नई कार कॉन्सेप्ट, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

DIVYA • LAST UPDATED : June 16, 2023, 2:39 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Mercedes Vision One-Elevenनई दिल्ली: जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज हमेशा अपने फ्यूचरिस्टिक विजन के लिए जानी जाती है। कंपनी ने अपनी नई कार कॉन्सेप्ट Mercedes Vision One-Eleven को पेश किया है। आने वाले समय में कंपनी इसे हकीकत में बदलने की तैयारी कर रही है।

Mercedes-Benz Vision One-Eleven Concept, PC- Social Media

इस कॉन्सेप्ट को कैलिफोर्निया के कार्ल्सबैड में कंपनी के इंटरनेशनल डिजाइन सेंटर में डेवलप किया गया है। मर्सिडीज ने इस कार को 1970 के दशक में पेश किए गए सी111 की तर्ज पर बनाया है।

लुक और डिजाइन

Mercedes-Benz Vision One-Eleven Concept, PC- Social Media

कंपनी ने इस कार कॉन्सेप्ट को शानदार लुक दिया है। केवल 1168mm की ऊंचाई से इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस पूरी तरह से खत्म हो गई है। कार के कबिन के भी भविष्य का डिजाइन दिया गया है। इसमें ड्राइवर की ओर से यात्री ओर तक काफी बड़ी स्क्रीन दी गई है। कार में अलग डिजाइन के स्टीयरिंग के साथ लाउंज का लुक देने की कोशिश की गई है। इस 2-सीटर कार मके इंटीरियर में सफेद, ऑरेंज और सिल्वर रंगों का इस्तेमाल किया गया है। कार के दोनों दरवाजे ऊपर की ओर खुलते हैं। इन्हें गुलविंग की तरह रखा गया है।

Mercedes-Benz Vision One-Eleven Concept interior, PC- Social Media

कब होगी लॉन्च

Mercedes Vision One-Eleven कॉन्सेप्ट कार ऑटो सेक्टर का फ्यूचर बताता है। मर्सिडीज सवर्स इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हासांकि कंपनी ने इसके लॉन्च और उत्पादन शुरू करने पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें- गूगल ने पेश किया वर्चुअल ट्राय-ऑन फॉर अपैरल टूल, जानें कैसे करेगा काम

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.