India News (इंडिया न्यूज़), Mexican Mayor Marries Crocodile, नई दिल्ली: आप लोगों ने दुनिया की तमाम अनोखी शादियों के बारे में सुना होगा। कोई किसी पेड़ के साथ शादी कर लेता है तो कोई अपने से उम्र में 40- 50 साल छोटी लड़की से शादी कर लेता है। मगर हाल ही एक अजीबोगरीब और चौंकाने वाली शादी हुई है। जिसकी पूरी दुनिया में खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, दक्षिणी मैक्सिको के मेयर ने एक पारंपरिक समारोह में मगरमच्छ से शादी रचा ली है।

पूरे विधि-विधान के साथ की मगरमच्छ से शादी

दक्षिणी मैक्सिको के सैन पेड्रो हुआमेलुला शहर में मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने मादा मगरमच्छ के साथ शादी कर ली है। जो कि लोगों के लिए बेहद ही हैरान कर देने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस पारंपरिक शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पूरे विधि-विधान के साथ मेयर और मादा मगरमच्छ की शादी संपन्‍न हुई। शादी के दौरान मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने वचन भी लिए। वह मगरमच्‍छ का राजकुमारी कहकर बुलाते हैं।

230 सालों से निभाई जा रही ये परंपरा

सोसा ने कहा, “मैं इसकी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं क्योंकि हम एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। आप प्‍यार के बिना शादी नहीं कर सकते। मैं राजकुमारी से शादी करने के लिए तैयार हूं।” इस शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार, मैक्सिको के इस शहर की यह अजीबोगरीब परंपरा है। इस शहर में मगरमच्‍छ को राजकुमारी माना जाता है। 230 सालों से यह परंपरा ऐसे ही चली आ रही है। परंपरानुसार, मेयर को चोंटल का राजा माना जाता है। जिस कारण उन्हें चोटल की राजकुमारी यानी मादा मगरमच्‍छ से शादी रचानी होती है।

Also Read: