India News (इंडिया न्यूज़), Lip Care Tips, दिल्ली: सॉफ्ट और खूबसूरत नजर आने वाले होंठ पाने की इच्छा तो सभी की होती है लेकिन अक्सर यह इच्छा आसानी से पूरी नहीं हो पाती। इसकी वजह है बहुत ज्यादा केमिकल वाले लिप प्रोडक्ट्स और लिपस्टिक का इस्तेमाल, टैनिंग या फिर होठों पर बार-बार जीभ लगाते रहना।
कई बार विटामिन बी3 और बी6 की कमी भी होंठों के कालेपन का कारण बनते हैं। साथ ही जिंक की कमी से भी यह दिक्कत हो सकती है। लेकिन, होठों के कालेपन को दूर करना इतना भी मुश्किल नहीं है। इसे दूर करने के लिए कुछ आसान से घरेलू नुस्खे अपनाए जा सकते हैं। जिनका असर तेजी से भी दिखता है और बेहद असरदार भी होता है।
कॉफी
होठों का कालापन दूर करने के लिए कॉफी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप कॉफी में ऑलिव ऑयल मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें और फिर इस स्क्रब को 1 से डेढ़ मिनट तक होंठों पर लगाएं और फिर पानी से धो लें। आप इस लिप स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।
नींबू और शहद
कॉफी के अलावा होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए नींबू और शहद को मिलाकर भी लगाया जा सकता है। नींबू स्किन को ब्लीचिंग गुण देता है तो वहीं शहद डेड स्किन सेल्स को छुड़ाकर होठों पर हुए डैमेज को ठीक करता है।
खीरे का रस
इसके साथ ही आप खीरे के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। होंठों पर खीरे का इस्तेमाल पिग्मेंटेशन या कालेपन से छुटकारा दिलाता है। इसके लिए खीरे को घिसें और उसे निचौड़कर रस निकाल लें। अब इस रस को होंठों पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें। हफ्ते में 5 से 6 बार ऐसा करने पर होंठ खूबसूरत बनने लगेंगे। इस रस को रोजाना भी होंठों पर सुबह-शाम लगाया जा सकता है। इससे आपको जल्द ही अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़े: सुष्मिता ने शेयर किया बेटी के साथ वीडियो, पेरिस में मस्ती करते आएं नजर