India News (इंडिया न्यूज), Countries With Most Hindus Live : आज के समय में ऐसे कई लोग हैं, जिनको लगता है बहुसंख्या के मामले में भारत सबसे आगे है। लेकिन ऐसा नहीं है। इस वक्त दुनिया में भारत समेत सिर्फ तीन देश ऐसे हैं, जहां हिंदू बहुसंख्यक हैं। इस लिस्ट में भारत पहले नंबर पर नहीं है। आकड़ों की माने तो भारत में 96.63 करोड़ हिंदू हैं, जो कुल जनसंख्या का करीब 79 फीसदी है। वहीं, अगर कुल आबादी में प्रतिशत के हिसाब से देखें तो पड़ोसी देश नेपाल में सबसे ज्यादा हिंदू हैं। नेपाल की कुल आबादी में 80 फीसदी से ज्यादा हिंदू हैं। इस लिहाज से भारत हिंदू आबादी के प्रतिशत के लिहाज से दूसरे पायदान पर है।

नेपाल में कितने फीसदी है हिंदू आबादी

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, साल 2021 की जनगणना के हिसाब से नेपाल में 81.19 फीसदी आबादी हिंदू है. अगर संख्या के लिहाज से देखें तो यहां 2,36,77,744 हिंदू हैं। एक समय तक नेपाल को हिंदू राष्‍ट्र का दर्जा मिला हुआ था, लेकिन 2006 में इसे धर्म निरपेक्ष राष्‍ट्र घोषित कर दिया गया था। बता दें कि नेपाल प्रतिशत के आधार पर दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू धर्मावलंबी राष्‍ट्र है। इसके अलावा नेपाल में करीब 9 फीसदी बौद्ध और 4.4 फीसदी मुसलमान हैं। नेपाल और भारत के बाद हिंदू आबादी में तीसरे स्थान पर मॉरिशस आता है।

जापानी सैनिकों के साथ सोने पर मजबूर की जाती थीं महिलायें, ‘कंफर्ट वूमन’ की घिनौनी हकीकत खड़े कर देगी रोंगटे

हिंदू आबादी में तीसरे स्थान पर मॉरिशस

दुनिया में नेपाल और भारत के बाद सबसे ज्‍यादा हिंदू मॉरिशस में रहते हैं। अभी मॉरिशस में 50 फीसदी से ज्‍यादा हिंदू हैं। 2011 की जनगणना के मुताबिक, हिंदू कुल आबादी का 48.5 फीसदी थे. अब उनके बारे में माना जा रहा है कि वो 51 फीसदी हो चुके हैं। आकड़ो के मुताबिक मॉरीशस में हिंदुओं की वृद्धि दर 2.1 है, जो यहां के दूसरे समुदायों की आबादी से ज्यादा तेज है. वैसे मॉरीशस का भी प्रमुख धर्म हिंदू ही है। यहां पर कई खूबसूरत मंदिर हैं।

बाकी देशों में कितने फीसदी है हिंदू आबादी?

मॉरिशस के बाद फिजी में 27.9 फीसदी हिंदू हैं। वहीं, गुयाना में 23.3 फीसदी और भारत के पड़ोसी देश भूटान में 22.5 फीसदी हिंदू हैं। टोबागो में 18.2 फीसदी तो कतर में 15.1 फीसदी और श्रीलंका में 12.6 फीसदी आबादी हिंदुओं की है। वहीं अगर मुस्लिम देशों की बात करें तो कुवैत में 12 फीसदी तो बांग्लादेश में 8.5 फीसदी आबादी हिंदू हैं. वहीं, मलेशिया में 6.3 फीसदी, सिंगापुर में 5 फीसदी, यूएई में 5 फीसदी और ओमान 3 फीसदी हिंदू हैं। पाकिस्‍तान व सेशेल्‍स में 2.1, इंडोनेशिया व म्‍यांमार में 1.7 फीसदी हिंदू हैं।

‘गजब का फिगर है, मेरी बेटी न होती तो…’, जब Trump ने इवांका के लिए बाहर निकली गंदगी, सरेआम कलंकित किया रिश्ता