(इंडिया न्यूज) Mother kept eating in the same plate for 24 years, secret revealed: मां की ममता और प्यार की अनेकों कहानियां आपने सुनी और पढ़ी होगी। मां अपने बच्चों के भविष्य के हर चुनौतियों के सामने पहाड़ बनकर खड़ी हो जातीं हैं। उससे टकराती है, और अपने द्ढ़ इच्छाशक्ति से उसके मनोबल को तोड़कर हार मानने पर मजबूर कर देती हैं। कई बार मां वो सब सह लेतीं हैं जो आप सोच नहीं सकते। एक ऐसी ही भावुक कर देनी वाली कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक मां 24 साल तक एक ही थाली में भोजन करती रहीं, आखिर वो ऐसा क्यों करतीं रही, उन्होंने इस राज को अपने घरवालों को अपने अंतिम सांस तक पता नहीं चलने दिया।
दरअसल, इसका राज खुलने के बाद उनके बेटे विक्रम एस बुद्धनेसन ने थाली की तस्वीर के साथ लिखा है कि ये है अम्मा की थाली.. वो पिछले 2 दशकों से इसी में खाती थी.. ये एक छोटी सी थाली है.. उसने अपने अलावा सिर्फ मुझे और चुलबुली (मेरी भतीजी) को खाने की इजाज़त दी थी.. उनकी निधन के बाद मुझे अपनी बहन के माध्यम से पता चला कि यह थाली मेरी मां के द्वारा जीता गया पुरस्कार था, उस वक्त मां 7वीं STD में.. यानी साल 1999 में पढ़ती थी। इस राज को मां ने 24 सालों तक मुझसे छुपाए रखा। अंत में उन्होंने भावुक होते हुए लिखा है कि तुम्हारी याद आती है मां।
यह भावुक कर देने कहानी जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो यूजर्स के कई भावनात्मक प्रतिक्रियांए देखने को मिली। एक यूजर्स ने लिखा है कि सचमुच यह मुझे रुलाता है क्योंकि अब मैं अपनी मां के बारे में सोच रहा हूं जो ऐसा करती थी। वह अब नहीं रही। इस पर विक्रम एस बुद्धनेसन ने प्रतिक्रिया देते हुए वापस लिखा कि मैंने इसे केवल आंसुओं के साथ टाइप किया .. पिछले महीने 28 दिसंबर को उनका निधन हो गया। ऐसी तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर देखने को मिला जो हर किसी को एक वक्त के लिए भावुक कर गईं।
India News (इंडिया न्यूज), Sawai Madhopur News: राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जोधपुर एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में नर्सिंग की…
India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के बरेली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे झोलाछाप…
Viral Video: जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने…
India News (इंडिया न्यूज),Lokayukta Raid News: इंदौर, धार, और मानपुर में लोकायुक्त टीम ने आदिम…
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को भारतीय अमेरिकी उद्यमी और लेखक श्रीराम कृष्णन को…