India News (इंडिया न्यूज),Viral News: एक माँ भला कब अपने बच्चे को लेकर चिंता में नहीं रहती कभी उसका स्वास्थ्य ठीक है कि नहीं, तो कभी वह चलेगा कब तो कभी उसने कुछ खाया या नहीं बस इन्ही सब के बीच एक माँ का संसार घिरा रहता है। इसमें तनिक भी मिथ्या नहीं कि हर एक माँ को अपने बच्चों से बेहद प्यार होता है ये बात हम सभी जानते भी है कि, एक मां अपने बच्चे के लिए जीवन की कोई भी ख़ुशी एक झटके में त्याग सकती है। चाहे फिर वो कितना भी बड़ा क्यूं ना हो जाए एक माँ के लिए उसका बच्चा वही छोटा सा उसकी गोद में खेलने वाला बच्चा ही रहता है।
बच्चा जब छोटा होता है तो माँ की चिंता उसके लिए थोड़ी अधिक होती है जोकि लाज़मी भी हैं ऐसी ही एक मां उस वक्त डर से घबरा गई जब उसने अपने नन्ही सी जान के मुंह में एक छेद हुआ देखा। जी हाँ! बच्चे के मुंह के ऊपरी हिस्से में सुराख देखने के बाद इस फिक्रमंद मां के तो मानो उस समय पैरों तले जमीन ही खिसक गई। यह देखते ही वह उसे अफरा-तफरी में अस्पताल लेकर भागी, तो वहां एक अलग ही सच्चाई सामने आयी जिसे जानकर हर कोई मानो दंग ही रह गया की ये हुआ तो हुआ क्या आइये जानते है….
इंग्लैंड के एसेक्स की 24 वर्षीय बेकी स्टाइल्स अपने 10 महीने के बेटे हार्वे का डायपर बदल रही थीं। तभी उन्हें उसके मुंह के ऊपरी हिस्से में एक छेद दिखाई दिया, जिसके बाद वह घबरा गईं। बेकी ने बताया कि, ”मैंने उस पर चिल्लाने की कोशिश की, लेकिन बच्चा चिल्लाने लगा। माता-पिता दोनों ने बच्चे के मुंह में देखा, लेकिन वे समझ नहीं पाए कि यह चीज क्या है?”
महाकुंभ में पहुंचे ऐसे बाबा जिन्हे देखकर लोगों के उड़े होश, कांटों पर…तपस्या का हुआ ऐसा वीडियो वायरल!
जब कुछ समझ नहीं आया तो Becky अपने बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर भागी। जहां एक नर्स ने चेकअप के बाद बताया कि वो कोई छेद नहीं बल्कि एक स्टिकर था। जैसे ही नर्स ने उन्हें यह बताया कि वो कोई सुराख नहीं बल्कि एक स्टिकर है तो Becky अपनी इस लापरवाही पर शर्म से पानी-पानी हो गईं क्योंकि उस दौरान वह जितनी घबराई थी असल में तो बात उतनी थी ही नहीं। नर्स ने अपनी एक उंगली बच्चे के मुंह में डाली और उस स्टिकर को बाहर निकाल दिया जिससे ये सब पानी की तरह साफ़ हो गया।
देवभूमि उत्तराखंड के गर्व और प्रसिद्ध पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा को माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी…
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं, और…
India News (इंडिया न्यूज़), Saurabh Sharma Case: मध्यप्रदेश में एक बड़े घोटाले के केंद्र में…
"हम भारतीय खेलों के साथ बड़े हुए हैं, और खो-खो उनमें से एक है," कहते…
शारजाह वारियर्स ने ILT20 सीजन 3 की शुरुआत शानदार तरीके से की, जहां उन्होंने गुल्फ…
अदानी स्पोर्ट्सलाइन द्वारा संचालित गुल्फ जायंट्स ने दुबई, यूएई में स्थित दो प्रमुख क्रिकेट अकादमियों…