इंडिया न्यूज:(Mouni And Jubin New Song) बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय अपनी कातिलाना अदाओं के लिए तो जान ही जाती हैं और अब उन्हें उनके म्यूजिक वीडियोस और फिल्मों के लिए भी जाना जाने लगा है। पहले कहीं टेलीविजन पर नागिन का किरदार निभा कर फेमस हुई मौनी अब बड़ी बड़ी फिल्मों में अपने अभिनय से तड़का लगाती हैं। हाल ही में मौनी और फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल का रोमांटिक सॉन्ग ‘दोतारा’ रिलीज हुआ है। इस गाने में मौनी बंगाली में गाना गाते हुए नजर आ रही हैं। गाने के अंदर मौनी का लुग काफी हॉट नजर आया है।
गाने ने यूट्यूब पर मचाया तहलका
वही गाने की रिलीज होने के बाद ही यूट्यूब पर व्यूज की बारिश हो गई। यह गाना 21 मार्च को रिलीज हुआ था और अब तक इस पर 4.2 मिलीयन व्यूज आ चुके हैं। इसे साथ ही यह गाना #13 ट्रेंडिंग सोंग्स में शामिल है और इस गाने पर अब तक 189k लाइक्स आ चुकें हैं।
आखिर क्या है दोतारा गाना
दोतारा जुबिन नौटियाल का एक रोमांटिक सॉन्ग है। इसके अंदर फेमस प्लेबैक सिंगर पायल देव भी नजर आई हैं। जिन्होंने अपनी आवाज इस गाने में दी है। साथ ही वह गाने के बीच-बीच में भी नजर आती हैं। बता दे कि पायल देव बॉलीवुड फिल्म्स के लिए गाने लिखती और गाती है। इससे पहले उन्होंने बाजीराव मस्तानी फिल्म का ‘अब तो ही जाने ना दूंगी’ और नमस्ते लंदन का ‘भरे बाजार’ जैसे गाने गाए हैं।
गाने में मौनी का लुक
गाने के अंदर दो समय को दिखाया गया है। जिसमें पहला मॉडर्न है और दूसरा ट्रेडिशनल। इसमें पहले लुक में मौनी ने सिल्वर कलर का गाउन पहना है और दूसरे लुक में वह पूरी तरह से ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आ रही है।