MP Election 2023: राजनीति में सट्टे की एंट्री, चुनाव में लगेगा करोड़ों का दांव

India News (इंडिया न्यूज़), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अभी वक्त है। ऐसे में तमाम सर्वे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की वापसी की बात कह रहे हैं, तो कई सर्वे कांग्रेस की वापसी और कांटे की टक्कर बता रहे हैं। सट्टा बाजार भी कांग्रेस की धमाकेदार जीत पर दांव लगा रहा है। सटोरियों को उम्‍मीद है कि इस चुनाव में कांग्रेस लगभग 120 से अधिक सीटें हासिल करेगी। यह खबर ऐसे समय सामने आई है, जब विधानसभा चुनाव को लेकर एक निजी चैनल का ताजा सर्वे आया है। इस सर्वे में कांग्रेस को 118-128 सीटें मिलते दिख रही हैं। बीजेपी को 102-110 और अन्य को 0-2 सीटें दी गई हैं।

आने वाले दिनों में 40-50 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है सट्टा बाजार

सट्टेबाजों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सट्टा या अवैध बाजार में कारोबार करीब 40-50 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। सवाल उठता है कि सटोरियों को आखिर कांग्रेस की इतनी तगड़ी जीत पर कैसे भरोसा है। प्रदेश की पुलिस को भी इस बात का आभास हो चला है। ऐसे में अगर प्रदेश की पुलिस सक्रिय नहीं हुई तो आने वाले दो महीने सटोरियों के लिए चांदी काटने वाले होंगे। अगले दो महीनों में जहां दुनिया भर में क्रिकेट वर्ल्ड कप की खुमारी छाई रहेगी वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव में जनता और नेता लगे रहेंगे।

चुनाव को लेकर सट्टा बजार गर्म

सूत्रों की मानी जाए तो मध्य प्रदेश पुलिस भी अलर्ट पर है, पुलिस मुख्यालय जल्द ही इसे लेकर सभी पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश जारी कर सकता है। क्राइम ब्रांच की यूनिट के साथ ही स्थानीय थाना पुलिस को सट्टोरियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए जाएंगे। प्रदेश में इन दिनों ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा भी चल रहा है। वहीं चुनाव को लेकर भी ऑनलाइन सट्टा लगने का आसार बनते जा रहे हैं। दोनों एक साथ होने के चलते करोड़ों का सट्टा लगाए जाने की सुगबुगाहट हो चली है।

दिए जा सकते हैं यह निर्देश

मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में भी विधानसभा चुनाव को लेकर नंबवर और दिसंबर से सबसे ज्यादा सट्टा लगाए जाने की आशंका बनी हुई है। दिसंबर में पांच राज्यों में मतगणना होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान उम्मीदवारों की हार-जीत के अलावा किस दल की सरकार बनेगी, इस पर भी सट्टा लगेगा। आईजी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक को सटोरियों को लेकर लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश पुलिस मुख्यालय से दिए जा सकते हैं। पुलिस भी हाईटेक तरीके से इन सटोरियों को पकडने के प्रयास इस बार कर सकती है।

पुलिस और सटोरियों की है अच्छी खासी मिलीभगत

दरअसल पुलिस को एक लंबे अर्से से सट्टे के मामले में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। कभी-कभार फुटपाथ पर बैठकर पट्टी लिखने वालों को पकड़कर मुचलके पर छोड़ दिया जाता है, जबकि सट्टे का कारोबार सिर्फ फुटपाथ तक ही सीमित नहीं है। बड़े-बड़े रसूखदारों का इसमें बड़ी भूमिका है। सटोरियों पर कार्रवाई न हो पाने के पीछे पुलिस की कमजोर कड़ी कुछ पुलिसकर्मी ही बताए जाते है। मैदानी अमले से जुड़े पुलिस कर्मचारियों की सटोरियों से अच्छी खासी मिलीभगत है। उन्हीं के माध्यम से सटोरिए धंधा चलाने के एवज में थाने को मालामाल कर रहे हैं।

दिहाड़ी मजदूरी वाला भी सट्टे में लगाता है पैसे

सालाना आपराधिक रिकार्ड की यदि बात की जाए तो सट्टे के मामले में गिने-चुने ही केस दर्ज किए गए हैं, अधिकांश केस थाने के बाहर ही निपटा दिए जाते है। सट्टे के इस अवैध कारोबार ने मध्यम वर्ग के युवाओं को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, जो कुछ पैसों से अधिक पैसे बनाने के लालच में आकर रोजाना अपनी थोड़ी बहुत जमा पूंजी भी सट्टे पर उड़ेल रहे हैं। यहां तक की दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाला मजदूर भी रोज की कमाई का कुछ हिस्सा सट्टे में लगाकर अपने व परिवार के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है।

ये भी पढ़े –
Chetan Seth

Recent Posts

शादी समारोह में गया परिवार…फिर घर लौटने पर छाया मातम, जानें पूरा मामला

India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…

12 minutes ago

ICC के फैसले का नहीं पढ़ रहा नेतन्याहू पर असर, लेबनान में लगातार बह रहा मासूमों का खून…ताजा हमलें में गई जान बचाने वालों की जान

इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…

1 hour ago

शादी के मंडप पर अचानक पहुंची गर्लफ्रेंड… फिर हुआ हाई वोल्टेज फिल्मी ड्रामा

India News MP  (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…

1 hour ago

पीएम जस्टिन ट्रूडो को आई अकल, भारतीयों के सामने झुकी कनाडा की सरकार…एक दिन बाद ही वापस लिया ये फैसला

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…

1 hour ago

मणिपुर में जल्द होगी शांति! राज्य में हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, उपद्रवियों के बुरे दिन शुरू

इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…

2 hours ago