Multani Mitti Face Pack: पुराने जमाने में हमारी दादी, नानी का चेहरा चांद की तरह चमकता रहता था और आज के समय में कितने भी स्किन प्रोडक्ट या महंगे ट्रीटमेंट करा लो चेहरे पर चमक आना बहुत मुश्किल हो गया है। पुराने जमाने में दादी, नानी जिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती थी। वह पूरी तरीके से नेचुरल होते थे इसलिए उनसे चेहरे पर चांद जैसी चमक बनी रहती थी। आज के इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जो मुल्तानी मिट्टी से जुड़े हुए हैं। जैसा की आपको पता हैं की मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए रामबाण इलाज मानी जाती है। जिससे चेहरे पर चमक और कई फायदे मिलते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बताएंगे जिससे आपका चेहरा चांद की तरह चमक जाएगा।
मुल्तानी मिट्टी से बनाए फेस पैक
शहद और मुल्तानी मिट्टी
यदि आप भी चेहरे से फोड़े फुंसियों को दूर करना चाहते हैं। तो मुल्तानी मिट्टी में शहद को मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी को लेना है, उसमें शहद और हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक रखना है, फिर चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लेना है। इसके इस्तेमाल से धीरे-धीरे चेहरे से फोड़े फुंसी गायब हो जाते हैं।
नीम के साथ मुल्तानी मिट्टी
अगर आप भी पिंपल जैसी परेशानी से जूझ रहे हैं। तो चेहरे पर नीम एक एंटीबायोटिक का काम करता है। आप एक कटोरी में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच नीम का पाउडर मिलाकर उसमें नींबू का रस और थोड़ा पानी मिलाकर मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं, सूखने तक मिक्स को अपने चेहरे पर रखें और धोने के समय रगड़ते हुए अपने चेहरे से हटाए इसको लगाने से धीरे-धीरे पिंपल्स की परेशानी दूर हो जाती है।
नारियल तेल और मुल्तानी मिट्टी
नारियल तेल हमेशा से ही चेहरे के लिए एक रामबाण इलाज माना गया है और अगर आप अपने चेहरे से टैनिंग को हटाना चाहते हैं। तो मुल्तानी मिट्टी में नारियल तेल को मिलाकर चेहरे पर लगाने से टैनिंग पूरी तरीके से दूर हो जाती है। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में नारियल तेल और चीनी की बराबर मात्रा को मिला लें, इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाएं, फिर हल्के हाथों से हटाए और साफ पानी से धो लें।
चंदन के साथ मुल्तानी मिट्टी
अगर आपके चेहरे पर एक्सेस ऑयल की परेशानी है। तो चंदन और मुल्तानी मिट्टी का घोल उसे दूर करने में मदद करेगा। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में बराबर मात्रा में चंदन का पाउडर मिला लें। इसमें पानी या फिर गुलाब जल मिलाकर का फेस पैक तैयार करें, इस फेस पैक को 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और फिर धोले इससे आपके चेहरे का सारा एक्सेस ऑयल गायब हो जाएगा।
ये भी पढे़: टॉयलेट सीट से 40 हजार गुना ज्यादा बैक्टीरिया, रीयूजेबल नहीं स्टील की बोतल का करें इस्तेमाल