मुंबई:– मुंबई एयरपोर्ट पर आज बॉलीवुड के जाने माने सितारे शाहरुख़ खान को कस्टम विभाग ने रोक दिया। करीब एक से डेढ़ घंटे की पूछताछ शाहरुख़ खान से की गई. इस पूछताछ के बाद शाहरुख़ खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से निकलते हुए स्पॉट किया गया, लेकिन किंग खान के बॉडीगार्ड रवि और टीम को कस्टम ने पकड़ा हुआ था.ये बातें सामने आईं कि लाखों रुपए की क़ीमत की घड़ियों को भारत में लाने, बैग में महंगी घड़ियों के ख़ाली डिब्बे मिलने और कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने की वजह से शाहरुख खान से पूछताछ की गई थी.
शाहरुख़ खान अपनी पूरी टीम के साथ चार्टर VTR-SG बुक लांच इवेंट में शामिल होने गए थे. बीती रात साढ़े 12 बजे इसी प्राइवेट चार्टर फ़्लाइट से शाहरुख़ मुंबई वापस लौटे. रेड चैनल पार करते वक्त कस्टम ने शाहरुख़ खान और उनकी टीम के बैग में लाखों रुपए के कीमत की घड़ियां पाई. और फिर तभी कस्टम ने सभी को रोक दिया फिर उनके बैग की जांच की गई. इस पूरी जांच के दौरान बैग में कई महंगी घड़िया Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी (लगभग 8 लाख रुपये), ऐपल सीरीज की घड़ियां मिली.साथ ही घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले. जब कस्टम के द्वारा इन घड़ियों का प्राइस इवैल्यूएशन किया तो इन पर कुल 17 लाख 56 हज़ार 500 रुपए की कस्टम ड्यूटी बनी. शाहरुख़ खान से इन करोड़ों रुपए की क़ीमत की घड़ियों पर लाखों रूपये टैक्सजमा करने की बात कही गई.ये पूरी प्रक्रिया घंटे भर चली, जिसके बाद शाहरुख़ और पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से जाने दिया गया लेकिन शाहरुख़ खान के बॉडीगार्ड रवि और टीम के अन्य सदस्यों को रोक लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खाने के बॉडी गार्ड रवि ने शाहरुख़ खान के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 6 लाख 87 हज़ार रुपए का कस्टम चुकाया है. हांलाकि बिल शाहरुख़ खान के बॉडी गार्ड रवि के नाम पर ही बना है. कस्टम के असिस्टेंट कमिश्नर पुगल और युद्धवीर यादव ने ये पूरी कार्रवाई की. इस कस्टम के जमा होने के बाद शाहरुख़ खान के बॉडीगार्ड रवि को सुबह 8 बजे कस्टम ने छोड़ा
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…