इंडिया न्यूज़, ब्रह्मपुर।

ओडिशा के गंजाम जिले में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा ‘मुर्दा’(‘Murda’) अचानक उठकर बैठ गया। चिता को कंधा दे रहे लोग उसे भूत समझकर भाग खड़े हुए। डॉक्टरों ने बताया कि कपकहाला गांव में लोग सीमांचक मलिक को अंतिम संस्कार के लिए ले गए थे। उसमें हरकत होती देख बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

.पुलिस ने बताया कि मलिक शनिवार को बकरियां लेकर जंगल गया था। शाम में सारे मवेशी लौट आए, लेकिन वह नहीं लौटा। शनिवार सुबह कुछ लोगों ने उसे जंगल में बेजान पड़े देखा और मरा जानकर अंतिम संस्कर के लिए ले गए।

Also read: Punjab Assembly Election 2022 Results कांग्रेस ने स्वीकार की अपनी हार

पलाकाटु पंचायत के पूर्व सरपंच रंजन मलिक ने बताया कि मलिक को जीवित देख हम उसे सोराडा अस्पताल ले गए। इलाज के बाद उसकी हालत ठीक है। डॉक्टर ने बताया कि बुखार की वजह से वह बेहोश हो गया था।

Read More: Late Rishi Kapoor Last Film Sharmaji Namkeen फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर एमेजॉन प्राइम पर 31 मार्च को होगा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube