कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज से फिर शुरू हो गई है ये यात्रा अब उत्तर प्रदेश पहुंच गई. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत किया. यात्रा से स्वागत के बाद एक संक्षिप्त संबोधन में प्रियंका ने राहुल से कहा- मुझे तुम पर गर्व है.
प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि – मेरे बड़े भाई, सबसे ज्यादा गर्व तुम पर है. क्योंकि पूरी सत्ता का जोर लगाया गया. सरकार ने हजार करोड़ रुपये खर्चे इनकी छवि को खराब करने के लिए लेकिन ये सच्चाई से पीछे हटे नहीं. इन पर अलग अलग तरीके से परेशान करते हुए एजेंसियां लगाई गईं लेकिन ये डरे नहीं. मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे. प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को कहा कि मेरे भाई तुम योद्धा हो.
प्रियंका गांधी ने यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि मोहब्बत की दुकान की फ्रेंजाइजी हर गली में खोलिए. राहुल सत्य का कवच पहन कर चल रहे हैं, भगवान इनकी हमेशा रक्षा करेगा. प्रियंका ने इस दौरान ये बात भी कही कि जब तक भारत एक नहीं होगा तब तक हमारे जमीनी मुद्दों पर बात नहीं होगी. जनता की मांग होनी चाहिए कि वह रोजगार, महंगाई सरीखे मुद्दों पर बात करें.
प्रियंका ने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि आपके भाई को ठंड नहीं लगती, वो एक टीशर्ट पहन कर चलते हैं… मैं उनसे कहती हूं कि ये सत्य का कवच पहना हुआ है. भगवान मेरे भाई को हमेशा सुरक्षित रखेगा.
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, आराधना मिश्रा मोना समेत अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया. भारत जोड़ो यात्रा गाजियाबाद से होते हुए शामली तक जाएगी और फिर हरियाणा पहुंचेगी.
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…