India News (इंडिया न्यूज), Nag-Nagin Incident: शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के गांव छितरी में एक अजीब और भावनात्मक घटना सामने आई है। यहां एक किसान ने अपने खेत में सफाई करवाने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया, जिससे एक नाग और नागिन के जोड़े को गंभीर चोटें आईं हैं। इस हादसे में नाग की मौत हो गई जबकि नागिन बुरी तरह से घायल हो गई और वह अपने मृत साथी के पास दो घंटे तक विलाप करती रही।
यह घटना तब हुई जब करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव के बेटे राजू ने अपने खेत में जेसीबी से सफाई करवाने का आदेश दिया। सर्दी के मौसम में जमीन के अंदर छिपे नाग-नागिन के जोड़े को जेसीबी मशीन ने जख्मी कर दिया। जहां नाग की मौत हो गई, वहीं नागिन गंभीर रूप से घायल हो गई। नागिन मृत साथी के पास विलाप करती रही और लगातार गुस्से में फन फैलाकर बैठी रही, जिससे उसके गहरे दुख और भावनाओं का स्पष्ट इज़हार हुआ।
मौके पर पहुंचे सर्प मित्र सलमान खान ने नाग के शव को उठाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साई नागिन ने उन्हें रोक लिया। सलमान ने धैर्य दिखाया और घायल नागिन को पानी पिलाया, फिर उसके घावों पर इलाज किया। उन्होंने नागिन के इलाज में हल्दी का भी प्रयोग किया और धीरे-धीरे उसे सामान्य किया। बाद में सलमान ने नागिन को जंगल में छोड़ दिया और नाग का विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया। सर्प मित्र सलमान का कहना है कि नाग और नागिन की उम्र करीब 16-17 साल रही होगी।
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: अक्सर आप लोगों ने फ़िल्मों में अपराधी को हिरासत से भागते…
India News (इंडिया न्यूज), Makar Sankranti 2025: छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री रामविचार ने 14…
Shri Ram & Hanuman Ji First Meeting: कलियुग में कहां स्थित है वो स्थान जहां…
Shaurya Samman 2025: यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्या कांड के आरोपियों असद और…
Ramesh Bidhuri: कालकाजी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी अपने विवादित बयानों को लेकर लगातार…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा…