India News (इंडिया न्यूज़), Naga Chaitanya New Girlfriend, दिल्ली: साउथ की सुपरस्टार नागा चैतन्य अपनी फिल्मों के साथ निजी जिंदगी से भी जानें जाते है। बीते कुछ समय से वह अपनी एक्स पत्नी सामंथा रुथ प्रभु से तलाक की वजह से सुर्खियों में बने हुए थे। अब नागा चैतन्य सामंथा से अलग होने के बाद जीवन का खुलासा किया है।

नागा चैतन्य को है इस बात का अफसोस

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में नागा चैतन्य से सवाल पूछा गया था कि क्या उन्हें अपने जीवन में किसी भी चीज से पछतावा है? इस पर नागा चेतन्य ने जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें जीवन में कुछ खास पछतावा नहीं है। उनके जीवन में उन्हें किसी फैसले को लेकर पछतावा नहीं हुआ है। बस सब कुछ एक सबक है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मैंने अपनी जिंदगी में कुछ फिल्में करने को लेकर अच्छा निर्णय ना लिया हो। ऐसे दो या तीन फिल्में है। जिन्हें लेकर मेरा फैसला सही नहीं था और मेरे लिए यह एक सबक की तरह हैं।

Samantha And Naga Chaitanya PC- Social MediaSamantha And Naga Chaitanya PC- Social Media

Samantha And Naga Chaitanya PC- Social Media

शोभिता को डेट कर रहे हैं चैतन्य

Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala PC- Social MediaNaga Chaitanya And Sobhita Dhulipala PC- Social Media

Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala PC- Social Media

वही सामंथा से तलाक के बाद अब पता चला है कि नागा चैतन्य अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों की लंदन की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें वे दोनों साथ में मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे। कहा तो यह भी जा रहा है कि वह पिछले 6 महीने से रिलेशनशिप है लेकिन इसके कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं।

बीते साल हुआ था तलाक

वही बता दे कि नागा चैतन्य और सामंथा का बीते साल अक्टूबर के समय तलाक हुआ था। सामंथा ने एक पोस्ट के जरिए बयान जारी किया था कि काफी विचार-विमर्श करने के बाद उन्होंने और चैतन्य ने यह फैसला लिया है कि वह अपने रास्ते पति पत्नी के तौर पर अलग करने वाले हैं। वे सौभाग्यशाली थी कि उन्हें एक दशक तक काफी अच्छा दोस्त मिला और वह विश्वास करती है कि यह बंधन हमेशा अटूट रहेगा।

 

ये भी पढ़े: इन सितारों के गाने तो हुए हीट पर कुछ समय बाद फिल्मों से हुए गायब, आज भी लोगों गुनगुनाते है गाने