इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा इस साल इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलो में हिस्सा नहीं ले पाएंगे,अमेरिका के ऑरेगोन में हुए विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप के फाइनल में लगे चोट के कारण ऐसा हुआ है.
भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव राजीव मेहता ने बताया की नीरज चोपड़ा इस साल कॉमनवेल्थ खेलो में हिस्सा नहीं ले पाएंगे,विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप के फाइनल में वह चोटिल हो गए थे,नीरज ने इसकी जानकारी हमे दी है.
इस खबर से भला फेंक में पदक पाने की भारत की उम्मीदों को झटका लगा है,इसी साल विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता था,19 साल बाद विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में भारत की झोली में यह पदक आया था,नीरज ने 88.13 मीटर दूरी तक भला फेंका कर दूसरा स्थान हासिल किया था.
इसी साल 14 जून को फ़िनलैंड में हुए पावो नरमी खेलों में नीरज ने 89.30 मीटर तक भला फेंक कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था.