बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (Holidays are starting from 1st April): अगले महीने की पहली तारीख से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है, ऐसे में देश के अलग-अलग जगहों पर भिन्न-भिन्न कारणों से बैंक बंद रहेंगे। अभी देश में 2022-23 का वित्त वर्ष चल रहा है जो 6 दिनों के बाद यानी 31 मार्च को खत्म होने वाला है। अगले महीने के शुरुआती दो दिनों तक यानी 1 और 2 अप्रैल को पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

  • अप्रैल में 15 दिन नहीं होगा कामकाज
  • 4 दिन बंद रहेगा स्टॉक मार्केट

अप्रैल में 15 दिन नहीं होगा कामकाज

अगले महीने देश भर में बैंक अलग-अलग कारणों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसकी शुरुआत महीने के 1 तारीख से हो जाएगी।

  • 1 अप्रैल को नए वित्त वर्ष शुरू होने की वजह से बैंक खातों का सालाना क्लोजिंग की वजह से देश भर के बैंक ग्राहकों के लिए बंद रहेंगे, उसके अगले दिन 2 अप्रैल को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेगा।
  • 4 अप्रैल को महावीर जयंती की वजह से सिर्फ अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकता, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे
  • 5 अप्रैल को सिर्फ हैदराबाद में बाबू जगजीवन राम की जयंती को लेकर बैंक बंद रहेंगे।
  • 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे
  • 8 अप्रैल को महीने के दूसरे शनिवार और 9 अप्रैल को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 अप्रैल को वीशू/बोहाग बीहू/ हिमाचल दिवस / बंगाली नववर्ष होने की वजह से अगरतला, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, शिमला और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में ताला रहेगा।
  • 16 अप्रैल को रविवार और 18 अप्रैल को शब-ए-कद्र के कारण सिर्फ जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 अप्रैल को ईद-उल-फितर के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में काम नहीं होगा।
  • 22 अप्रैल को पूरे देश भर में ईद के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 और 30 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

4 दिन बंद रहेगा स्टॉक मार्केट

बैंकों के बाद अब बात शेयर बाजार की। अगले महीने कुल 4 दिनों तक इन कारणों से शेयर बाजार बंद रहेगा।

4 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 22 अप्रैल को ईद के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।

ये भी पढ़ें :- एक साल के लिए बढ़ाया गया उज्जवला योजना के तहत मिलने वाला 200 रुपए प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी