India News (इंडिया न्यूज), Nitin Gadkari Viral Video: नागपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में उस वक्त तालियों की गूंज से भर उठा जब प्लेन के पायलट ने केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी का शानदार स्वागत किया। पालट द्वारा किये इस स्वागत का वीडियो सोशल मीड़िया पर काफी वायरल है और लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इंडिगो की यह फ्लाइट 20 फरवरी को नागपुर से दिल्ली जा रही थी।

वायरल वीडियो में क्या देखने को मिला:

वायर वीडियो में देखा गया कि पायलट नितिन गडकरी को संबोधित करते हुए कहता है, हम अपने केंद्रीय मंत्री को अपने साथ देखर काफी सम्मानित महसूस कर रहे है। मैं अपका कैप्टन हूं और मेरे साथ मेरे सहयोगी शिवेंद्र हैं। हम आपका इस फ्लाइट में स्वागत करते हैं सर। पायलट ने जैसे यह घोषणा शुरू की वैसे ही नितिन गडकरी के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

सोशल मीडिया यूजर ने भी की तारीफ:

सभी यात्रियों ने भी नितिन गडकरी के लिये तालियां बजाई। कुछ लोग को उनके नाम का नारा लगाते और जय-जय कार करते देखा गया। यह वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। लोगों ने पायलट की सोशल मीड़िया पर खूब तारीफ की है और प्यार लुटाया है।

ये भी पढ़ें-