India News (इंडिया न्यूज), Noida Parking Fight Video: दिल्ली-एनसीआर के अंदर अक्सर पार्किंग के लड़ाई देखने को मिलती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक पार्किंग को लेकर झगड़ा हो रहा है। दरअसल, इस वायरल वीडियो में लोग एक शख्स को लात-घूंसों और डंडों से जमकर पीट रहे हैं। वहीं पीटा जा रहा शख्स कई बार पलटवार करने की कोशिश करता है। लेकिन उसकी इस वीरता के कारण लोग उसे और भी बुरी तरह पीटते हैं। वहीं इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स पीटे जा रहे शख्स को माफी मांगकर बच निकलने की सलाह भी देते नजर आ रहे हैं। साथ ही कुछ यूजर्स सिर्फ एक शख्स की इतने लोगों द्वारा की गई पिटाई की निंदा भी कर रहे हैं।

पीटने के बाद भी लड़ता रहा लड़का

बता दें कि, इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स लाल शर्ट वाले शख्स की तारीफ कर रहे हैं और इस भीषण लड़ाई में शामिल लोगों की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आजकल लात-घूंसों में देर नहीं लगती। दूसरे यूजर ने कहा कि इन लोगों में कानून का डर खत्म हो गया है, पुलिस को इस घटना पर कार्रवाई करनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यूपी के लोग लड़ेंगे और पिटेंगे लेकिन झुकेंगे नहीं। दरअसल, वायरल वीडियो में एक बनाम सब जैसी लड़ाई देखने को मिल रही है। वहीं क्लिप में लाल शर्ट पहने एक आदमी को लोग इतना पीटते हैं कि उसकी शर्ट भी फट जाती है। पहले तो कई युवक उससे भिड़ रहे हैं। जिसके जवाब में वह आदमी भी फुल कमबैक करते हुए उन्हें मारने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है।

भारत को ऐसा क्या बोल गई ये विदेशी लड़की? भड़क गए PM Modi के दूत, दिया ऐसा जवाब बंद हो गई बोलती

सोशल मीडिया खूब हो रहा मारपीट का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब भागते हुए शख्स गिर जाता है तो एक आदमी उसे डंडे से पीटना शुरू कर देता है। दो डंडे लगने के बाद वह आदमी उठता है और उससे कोल्ड ड्रिंक छीनने की कोशिश करता है। इसी बीच वह डंडे से मारने वाले शख्स के पीछे भी भागता है। साथ ही करीब 60 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है। इस वीडियो को एक्स हैंडल पर @SachinGuptaUP ने पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट कैप्शन में लिखा- उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बाइक पार्क करने को लेकर विवाद हो गया। फिर ऐसी लड़ाई शुरू हुई कि लात-घूंसे, डंडे और डंडों का इस्तेमाल हुआ। सड़क पर लिटाकर पीटा गया।

पैर छूने पर बवाल से नहीं घबराए ‘बिहार के लाला’, फिर PM Modi को लेकर कही ऐसी बात, Video देखकर क्यों जल-भुन गए लोग?