India News (इंडिया न्यूज़), Ola Electric Carनई दिल्ली: भारतीय ईवी स्टार्ट-अप कंपनी ओला इलेक्ट्रिक की आने वाली इलेक्ट्रिक कार काफी समय से चर्चा में है। अब इसकी एक लीक हुई पेटेंट तस्वीर से डिजाइन की पहली झलक देखने को मिली है। फिलहाल इस कार के अपने कॉन्सेप्ट स्टेज में होने की संभावना है। इसका फाइनल प्रोडक्ट मॉडल थोड़ा अलग हो सकता है।

एक्सटीरियर डिजाइन

ओला की इलेक्ट्रिक कार पहली नज़र में टेस्ला मॉडल एस और मॉडल 3 के जैसी लगती है। इस ट्रेडिशनल सेडान सिल्हूट में पीछे की तरफ एक कूप जैसा रूफ दिया गया है। कार के बॉडी पैनल गोल और स्मूथ हैं, जिससे एयरोडायनेमिक में सहायता मिल सके। व्हीलबेस बढ़ाने के लिए इसके पहिए अधिक किनारे दिए गए हैं। इसमें बड़ा बैटरी पैक मिलने की संभावना है।

अन्य EVs की ही तरह कार में कोई फ्रंट ग्रिल नहीं है। हेडलैम्प असेंबली बम्पर के ठीक ऊपर है। इसमें पतले, होरीजेंटेल लैंप शामिल हैं, जिसमें एक एलईडी लाइट बार जुड़े होने की संभावना है। पिछले टीज़र में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के लिए होरीजेंटल ब्लॉक्स के साथ एक वाइड डीआरएल देखने को मिले थे। कार में फ्रंट फेंडर के साथ एक प्रमुख एयर वेंट और फ्लश डोर हैंडल के साथ एक स्कूप्ड फ्रंट डोर दिया गया है। इसमें विंग मिरर के बजाय कैमरे मिलने की संभावना है। विंडो लाइन के दोनों सिरों पर पिंच दिखाई देती है। इसके अलावा इसमें ड्यूल-टोन एयरो-ऑप्टिमाइज्ड व्हील भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें एक ग्लास रूफ भी मिलने की संभावना है। हालांकि, अभी तक कार के रियर स्टाइलिंग की कोई तस्वीर नहीं देखने को मिली है।

इंटीरियर और फीचर्स

ओला की इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर में पहले एक ऑक्टागोनल स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक फ्री-स्टैंडिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़ा लैंडस्केप टचस्क्रीन देखने को मिला था। टीजर में बहुत न्यूनतम डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं।

इस इलेक्ट्रिक कार में 70-80kWh बैटरी पैक के साथ 500 किमी से अधिक की रेंज मिलने की उम्मीद है। इसके 4 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ने की संभावना है। उम्मीद की जा रही है कि इसे लगभग 25 लाख रुपये की कीमत में 2024 में पेश किया जाएगा।

किससे होगा मुकाबला?

ओला इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से हो सकता है। इसमें 418 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलती है।

ये भी पढ़ें- एलजी ने लॉन्च किए ग्राम सीरीज के चार नए लैपटॉप, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स