Happy Birthday Abhay Deol: आज 15 मार्च है और 15 मार्च को देओल परिवार के सदस्य अभय देओल का जन्मदिन होता हैं और आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके बारे में कई रोचक बातें बताएंगे। बॉलीवुड जगत में अभिनेता के रूप में कदम रखने वाले अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता एक मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर बने चुके हैं। यह बॉलीवुड के मशहूर परिवार से संबंध रखते हैं और इन्हें अपने अलग अंदाज और बयानों के लिए जाना जाता हैं।

सोचा ना था से बॉलीवुड में इंटरव्यू

आज के दिन अभय अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं। उनके पिता का नाम बताएं तो वो अजीत सिंह देओल है और उनकी मां का नाम उषा देओल है। वही अभय फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के भतीजे लगते हैं। अभय ने 2005 में फिल्म सोचा ना था से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसका निर्देशन इम्तियाज अली द्वारा किया गया था। इस फिल्म में अभय के साथ आयशा टाकिया मुख्य भूमिका में नजर आई थी। इस फिल्म के बावजूद अभय को पहचान उनकी कॉमेडी फिल्म ओए लकी लकी ओए से मिली थी।

अभय के पास थे 4 करियर ऑप्शन

बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान अभय ने बताया था कि उनके करियर की शुरुआत में उनके हाथ में चार ऑप्शन थे। जिसमें पहला एक्टिंग, दूसरा प्रिंटिंग, तीसरा फिलॉसफी और चौथा पत्रकारिता था। वही इन सभी में उन्होंने एक्टिंग को चुना और एक्टिंग के साथ खुद को आगे ले जाने का सोचा इसीलिए अपने स्कूली दिनों में वह थिएटर भी करते थे। थिएटर करने के दौरान उनका एकमात्र ख्वाब भाइयों की तरह बॉलीवुड में सफलता पाना बन गया था।

 

ये भी पढ़े: पत्नी के साथ मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे बॉबी देओल को ट्रोल कर रहें लोग, कहा ये क्या पहना है…