India News ( इंडिया न्यूज़ ),पाकिस्तान, Pakistan: पाकिस्तान के स्वतंत्र सोच वाले न्यायाधीश कहे जाने वाले जस्टिस काजी फैज ईसा को पाकिस्तान(Pakistan) सुप्रीम कोर्ट का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने वरिष्ठता और योग्यता के आधार पर जस्टिस काजी फैज ईसा के नाम पर मोहर लगा दी है। बता दें कि, वर्तमान मुख्य न्यायधीश उमर अता बंदियाल का सितंबर में सेवा पूर्ण हो जाएगा। जिसके बाद 17 सितंबर को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी जस्टिस काजी को मुख्य न्यायधीश के पद का शपथ दिलाएंगे।

जस्टिस काजी ने कही ये बातें

बता दें किस, राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी 17 सितंबर को जस्टिस काजी फैज ईसा को शपथ दिलाएंगे।जिसके बाद पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश काजी फैज ईसा राष्ट्रपति के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मै शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालने के बाद न्याय पीठों के गठन और मुकदमों के निर्धारण की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने का प्रयास करुंगा।

ये भी पढ़े