India News(इंडिया न्युज) Pakistan:  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पिछले कुछ समय से पकिस्तान की राजनीति से दुर चल रहे है। जिसके बाद पाकिस्तान के लोगों के मन में एक ही सवाल बन रहा है कि, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आखिर कब पकिस्तान के राजनीति में वापसी करेंगे। जिसेक बाद अब खबर ये सामने आ रही है कि, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तान की राजनीति में जल्द हीं वापसी कर सकते है।

PML-N के वरिष्ठ नेता ने दी ये जानकारी

बता दें कि, PML-N पार्टी के वरिष्ठ नेता मियां जावेद लतीफ ने नवाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी के बीच दुबई में हाल में हुई बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि, पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ लौटेंगे तो पाकिस्तान(Pakistan) में समृद्धि लौट आएगी। इसके बाद उन्होने कहा कि, नवाज पहले पाकिस्तान से आठ घंटे दूर थे और अब वह केवल ढाई घंटे दूर हैं। वह आगामी चुनावों के लिए पीएमएल-एन के गठबंधन के बारे में फैसला करेंगे। इसके बाद लतीफ ने कहा कि, मित्र देश नवाज शरीफ के अनुरोध पर पाकिस्तान में निवेश करेंगे, क्योंकि वह ‘चौथी बार’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे। पिछले हफ्ते पार्टी की एक बैठक के दौरान पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने आम चुनाव में पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व करने और रिकॉर्ड चौथी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए अपने बड़े भाई की संभावित वापसी का भी संकेत दिया था।

2019 में मिली थी जमानत

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद से वह पाकिस्तान की जेल में बंद में थे। हालांकि चिकित्सा आधार पर 2019 में उन्हें जमानत मिल गई थी। तबसे वह लंदन में निर्वासन में रह रहे हैं। नवाज को पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार ने पांच साल की अवधि के लिए राजनयिक पासपोर्ट जारी किया था। वह शहबाज शरीफ के छोटे भाई हैं।

ये भी पढ़े